newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sri Lanka Supports India On Canada Matter: ‘कनाडा है आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह’, जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के खिलाफ भारत के साथ खड़ा हुआ श्रीलंका

कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की पनाहगाह के मामले में भारत के पक्ष में अब देश खड़े हो रहे हैं। श्रीलंका ने कहा है कि कनाडा में कुछ आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह मिली हुई है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि बिना किसी सबूत के कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

न्यूयॉर्क। कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की पनाहगाह के मामले में भारत के पक्ष में अब देश खड़े हो रहे हैं। श्रीलंका ने कहा है कि कनाडा में कुछ आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह मिली हुई है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने सोमवार को कहा कि बिना किसी सबूत के कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा ही श्रीलंका के साथ भी किया गया था। साबरी ने कहा कि तब श्रीलंका पर नरसंहार का आरोप लगाया गया था। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि सबको पता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।

khalistani in canada

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कल ही मैंने देखा कि दूसरे विश्व युद्ध में नाजियों का साथ देने वाले एक शख्स का कनाडा के पीएम ने सम्मान कराया। उन्होंने कहा कि इसी से सवाल खड़े होते हैं और हमने पहले भी ऐसी चीजों का सामना किया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो कभी-कभी गलत और बिना सबूतों के आरोप लगाते हैं, तो मुझे कतई हैरत नहीं होती है। सुनिए श्रीलंका के विदेश मंत्री का बयान।

दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बीते दिनों भारत की एजेंसियों पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। ट्रूडो इस बारे में अब तक एक भी सबूत पेश नहीं कर सके हैं। कनाडा सरकार ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित भी किया था। जिसके बदले में भारत ने भी उसके राजनयिक को निष्कासित किया। इसके बाद भारत ने और सख्त रुख अपनाते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा देना बंद कर दिया। भारत ने लगातार कहा है कि कनाडा ने निज्जर की हत्या संबंधी कोई सबूत नहीं दिए हैं। फिर भी ट्रूडो लगातार भारत पर आरोप लगा रहे हैं।