दुनिया
Video: श्रीलंका में मचा तांडव, प्रदर्शनकारियों ने सरकारी न्यूज चैनल पर किया कब्जा, पढ़ने लगा न्यूज
Sri Lanka crisis: इसी बीच श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी टीवी चैनल पर अपना कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी खबर भी पढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि वहां का राष्ट्रीय चैनल, श्रीलंका रूपावाहिनी कॉरपोरेशन (SLRC) ऑफ एयर कर दिया गया है और प्रसारण पर रोक लगा दी गई है।
नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में आर्थिक हालात बदतर होते जा रहे है। हजारों की तदाद में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे है। वहीं राष्ट्रपति राजपक्षे का आज इस्तीफा देना था लेकिन वो पहले ही देश छोड़कर मालदीव भाग गए। हालांकि कहा जा रहा है कि वो वहां से भागकर तीसरे देश में जाने वाले है। उधर राष्ट्रपति राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद अब श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। इसी बीच श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी टीवी चैनल पर अपना कब्जा कर लिया है।
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी खबर भी पढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि वहां का राष्ट्रीय चैनल, श्रीलंका रूपावाहिनी कॉरपोरेशन (SLRC) ऑफ एयर कर दिया गया है और प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, बुधवार को भारी विरोध के बीच प्रदर्शनकारी सरकारी टीवी के दफ्तर में घूस गए। प्रदर्शनकारी ने मांग की कि चैनल पर बस विरोध प्रदर्शन की ही खबरें और तस्वीरें का प्रसारण किया जाए। और इसके अलावा कुछ और नहीं दिखाया जाए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रदर्शनकारी ऑन एयर प्रोग्राम के बीच में अचानक आ पहुंचता है और फिर अपनी बात रखनी शुरू कर देता है।
“Until the struggle is over, the Sri Lanka Rupavahini Cooperation will only telecast programs of the Jana Aragalaya,” a protester said during a live broadcast. The National TV channel is now off-air. pic.twitter.com/jsIcdnEyUq
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) July 13, 2022
वहीं श्रीलंका के ताजा हालात पर नजर डाले तो राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने संविधान के अनुच्छेद 37.1 के तहत प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है। इसकी जानकारी स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने की ओर दी गई है।