newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stabbing Again In Sydney : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फिर चाकूबाजी की घटना, अब चर्च में पादरी पर किए ताबड़तोड़ वार, कई अन्य भी घायल

Stabbing Again In Sydney : पुलिस ने चाकूबाज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले शनिवार को सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में एक हमलावर ने चाकू मारकर 6 लोगों की हत्या कर दी थी।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। इस बार चाकूबाजी की यह घटना एक चर्च में हुई जब हमलावर ने प्रार्थना सभा के दौरान पादरी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। पादरी को बचाने में कुछ और लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने चाकूबाज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हमलावार द्वारा पादरी पर चाकू से एक के बाद एक कई वार करते हुए देखा जा सकता है। हमले के बाद पादरी जमीन पर गिर जाते हैं लेकिन हमलावर चाकू मारना बंद नहीं करता, इसके बाद कई लोग पादरी को बचाने दौड़ते हैं।

इससे पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ही वेस्टफील्ड बॉण्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी की घटना। इस घटना में एक सिरफिरे चाकूबाज द्वारा मॉल में भीड़ पर अचानक से चाकू से हमला कर दिया गया। इसमें पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके पर ही हमलावार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने हमलावर को गोली मारने से पहले वेस्टफील्ड बॉण्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर से सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया। ये घटना उस समय घटी जब लोग शॉपिंग सेंटर में खरीदारी कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति एस्केलेटर से भागकर आया और बोला कि चाकूबाजी हो रही है। इसके बाद लोगों ने हरे रंग की टी-शर्ट में एक हमलावर को देखा। वो लड़खड़ा रहा था। इससे लग रहा है कि चाकूबाजी करने वाला नशे में रहा होगा। कुछ लोगों ने ऊपर से सामान फेंका, जो हमलावर को लगा। इसके बाद वो फिर एस्केलेटर से ऊपर भाग गया। पुलिस ने मौके पर आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को भी बुलाकर मदद ली।