newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

London : लंदन प्रोटेस्ट में शामिल पत्थरबाज ने PM मोदी के नाम खत में मांगी माफी, मां के अंतिम संस्कार के लिए भारतीय वीजा देने की लगाई गुहार

London : ब्लैक लिस्टेड अंकित लव ने पीएम मोदी के नाम जो खत लिखा है उसमें प्रदर्शन के दौरान अंडे और पत्थर फेंकने का अफसोस उसने जताया है। इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को संज्ञान लें और उन्हें देश वापस लौटने की इजाजत दिलाएं ताकि वह अपनी मां जय माला का अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ कर सके।

नई दिल्ली। ब्रिटेन के लंदन में फरवरी 2022 में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शन के बाद अंकित लव को भारत सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया था। यह शख्स लंदन में 2022 में हुए भारत विरोधी विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा रहा था। अंकित लव ने अब अपनी गलती को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी के नाम एक खत लिखा है। इस खत में अंकित ने पीएम मोदी से माफी मांगी, इसके साथ ही भारत आने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अंकित लव जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक माने जाने वाले दिवंगत भीम सिंह का पुत्र है।

 

अंकित लव ने ये अनुमति तब मांगी है जब उसकी मां का निधन हो गया है। वह भारत सरकार से भारत वापस लौटने की गुहार लगा रहा है। अंकित लगने पीएम मोदी को लिखे माफी वाले खत में अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए भारत में आने की मांग की है आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी 2022 में लंदन में हुए भारत विरोधी प्रदर्शनों में उसने हिस्सा लिया था जिसकी वजह से कमिश्नर ने उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया था।

गौर करने वाली बात यह है कि ब्लैक लिस्टेड अंकित लव ने पीएम मोदी के नाम जो खत लिखा है उसमें प्रदर्शन के दौरान अंडे और पत्थर फेंकने का अफसोस उसने जताया है। इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को संज्ञान लें और उन्हें देश वापस लौटने की इजाजत दिलाएं ताकि वह अपनी मां जय माला का अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ कर सके। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की वकील 64 वर्षीय जय माला का निधन 26 अप्रैल को हो गया था। इसके बाद उनके बेटे के निवेदन पर जय माला के शरीर को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में रखा गया है। अंकित निखत में इस बात का जिक्र भी किया है कि जब तक वह भारत आए तब तक उसकी मां का अंतिम संस्कार करने की जल्दबाजी नहीं की जाए।