Video: हाथ में तलवार, एक वार में तिरंगा दो फाड़! स्कूली बच्चों में पाकिस्तान इस तरह भर रहा भारत के खिलाफ जहर

Video: इस वीडियो में एक बच्चा जो एक कार्यक्रम के दौरान भारत के झंडे को एक धारदार तलवार से दो टुकड़ों में काटता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

रितिका आर्या Written by: November 3, 2022 11:45 am
india

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कैसे हैं ये सभी जानते हैं। पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अक्सर रणनीति बनाता रहता है और इसी मौके की तलाश में रहता है कि कैसे वो भारत को नीचा दिखा सके। पाकिस्तान अपनी इसी सोच और नफरत को अब बच्चों में भी भरने लगा है। पाकिस्तान अब बच्चों में भारत के खिलाफ जगह घोल रहा है ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर इस बात को सच करता हुआ एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बच्चा जो एक कार्यक्रम के दौरान भारत के झंडे को एक धारदार तलवार से दो टुकड़ों में काटता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

india.

बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर यूजर Tarek Fatah ने शेयर किया है। Tarek Fatah “The Tragic Illusion of an Islamic State” के लेखक हैं। इस शेयर किए गए वीडियो को देखे तो लग रहा है ये कोई पाकिस्तान के स्कूल का है। जहां किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वीडियो में काफी सारे बच्चे नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक बच्चा जिसके हाथों में धार-धार तलवार है वो काफी तेजी से अपने सामने लगे भारतीय झंडे को दो हिस्सों में काट देता है। बच्चा जैसे ही भारतीय झंडे को दो टुकड़ों में काटता है तो वहां मौजूद सभी तालियां बजाने लगते हैं।

वीडियो खूब हो रहा वायरल

हाथ में तलवार देकर जिस तरह की हरकत पाकिस्तान में बच्चों से करवाई जा रही है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि अब बड़ों के बाद बच्चों को भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ जगह भरने के लिए इस्तेमाल करने लगा है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी चर्चा में है। वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तान पर अपना गुस्सा जता रहे हैं। अब चलिए आपको दिखाते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों के आए कुछ रिएक्शन…

एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं लगता कोई भी देश इस तरह की हरकते करता होगा जैसा पाकिस्तान में होता है।

कमर वर्मा नाम के यूजर ने हैरान होते हुए लिखा, ‘ये क्या सिखा रहे हैं अपने बच्चों को’।

एक यूजर ने तो इस वीडियो को देखकर के बाद लिखा, मैं कल्पना नहीं कर सकता कि पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ी कैसी होगी। कोई आश्चर्य नहीं कि ये पाकिस्तान का भविष्य हैं।

एक यूजर ने इसे पाकिस्तान की घटिया सोच करार दी है।

राम मनोहर तिवारी नाम के यूजर ने तो गुस्सा जताते हुए कहा कि पाकिस्तान भाईचारा से नहीं समझेगा। इनके लिए मुहतोड़ जवाब ही इलाज है।

एक यूजर ने भारत और पाकिस्तान में अंतर को समझाया और कहा कि पाकिस्तान में बच्चे तलवार पकड़ते हैं और भारत में बच्चे पैन।