newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ISKP War Minister Killed: आईएसकेपी आतंकियों पर कहर बनकर टूटे तालिबान, पूर्व सैन्य प्रमुख कारी फतह को मार गिराया

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के मुताबिक काबुल में कारी फतह ही आईएसकेपी की योजनाएं बनाकर हमले कराता था। रूस, पाकिस्तान और चीन के राजनयिकों पर भी कारी फतह ने हमले कराए थे। जबीउल्लाह के मुताबिक खुरासान डायरी में कारी फतह के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारियां दी जाएंगी।

काबुल। अफगानिस्तान पर राज कर रहे तालिबान ने खूनखराबा कर रहे आईएसआईएस खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया है कि तालिबान ने इस्लामिक स्टेट खुरासान के पूर्व युद्ध मंत्री और सैन्य प्रमुख कारी फतह को काबुल में सोमवार को मार गिराया। कारी फतह को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मई 2022 में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था। अपने बयान में तालिबान प्रवक्ता ने ये दावा भी किया कि कुछ दिन पहले इस्लामिक स्टेट हिंद प्रांत (आईएसएचपी) के प्रमुख एजाज अहमद अहंगार और उसके दो साथियों को भी मार गिराया गया है।

taliban afghanistan

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के मुताबिक काबुल में कारी फतह ही आईएसकेपी की योजनाएं बनाकर हमले कराता था। रूस, पाकिस्तान और चीन के राजनयिकों पर भी कारी फतह ने हमले कराए थे। जबीउल्लाह के मुताबिक खुरासान डायरी में कारी फतह के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारियां दी जाएंगी। कारी फतह का नाम कारी तुफैल भी था। नांगरहाल में जब आईएसकेपी का कब्जा था, तो वो पूर्वी प्रांत का कमांडर था। हाल के दिनों में उसने आईएसकेपी के खुफिया प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली थी। इससे हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं।

Pak-Taliban Clash In Chaman.

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के आने से पहले ही आईएसकेपी के आतंकी कई हमले कर चुके थे। तालिबान के राज में भी आईएसकेपी के बड़े हमले हुए। आईएसकेपी के इन हमलों में तालिबान के बड़े कमांडर भी मारे गए थे। जिसके बाद तालिबान सरकार ने अपने लड़ाकों को हर हाल में आईएसकेपी के आतंकियों और उनके आकाओं को निपटाने के आदेश दिए थे। अब कारी फतह के मारे जाने से आईएसकेपी को तगड़ा झटका लगा है। तालिबान सूत्रों के मुताबिक आईएसकेपी के खिलाफ अभियान जारी है। राजधानी काबुल से इस आतंकी संगठन को हर हाल में मिटा दिया जाएगा।