नई दिल्ली। बीते कुछ समय से कनाडा और भारत के बीच संबंधों में खटपट देखने को मिल रही है। भारत के खिलाफ कनाडा के तल्ख तेवर पहली बार तब देखने को मिले थे जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। इस आरोप के बाद से ही दोनों देशों के बीच तल्खी देखी जा रही है। बात एक-दूसरे के राजनयिकों के निष्कासन तक आ पहुंची है। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कहे जाने के बाद से ही सिख फॉर जस्टिस (SJF) चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा में रह रहे भारतीयों पर हमलावर है और उन्हें देश छोड़ने के लिए धमकी दे रहा है। अब हिन्दुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी देने वाले आतंकी पन्नू को वहां के ही नेता प्रतिपक्ष ने आईना दिखाया है। कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने कनाडा में हिन्दुओं के योगदान को भी बताया है…
विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने कही ये बात
वहीं, कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने देश (कनाडा) में रह रहे भारतीयों से कहा है कुछ दिनों से हमें ऐसी घृणित बयानबाजी देखने को मिल रही है जिसमें हिन्दुओं को यहां से चले जाने के लिए कहा जा रहा है। हिन्दुओं का कनाडा के हर हिस्से में अहम योगदान है। ये आपका भी घर है और यहां सदैव आपका स्वागत किया जाएगा। आप सभी कनाडा में बिना डर के रहने के हकदार हैं।
Every Canadian deserves to live without fear and feel welcomed in their community.
In recent days, we have seen hateful comments targeting Hindus in Canada. Conservatives condemn these comments against our Hindu neighbours and friends. Hindus have made invaluable contributions…
— Pierre Poilievre (@PierrePoilievre) September 22, 2023
क्या कहा था SJF चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा ने
आपको बता दें कि SJF चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा के बीते दिनों कई वीडियोज सामने आए थे। इन वीडियोज में वो खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का गुस्सा कनाडा में रह रहे भारतीयों पर निकाल रहा था। गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा में रह रहे हिन्दुओं से ये कह रहा था कि कनाडा उनका देश नहीं है। उनका देश भारत है ऐसे में वो कनाडा छोड़ दें।
To Hindus across Canada.
This is your home and you deserve to be here. Anyone that suggests otherwise does not reflect the values of inclusion, compassion and kindness we hold close as Canadians.
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) September 22, 2023