नई दिल्ली। बांग्लादेश के ताजा हालात और वहां रहने वाले भारतीयों के बारे में आज विदेश मंत्रायल की ओर से जानकारी दी गई। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वत: संज्ञान लेते हुए संसद में इस मुद्दे को उठाया था। हम अल्पसंख्यकों की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा पहल की गई है।
#WATCH | Delhi: On attack on minorities in Bangladesh, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “… This issue was addressed by the EAM in his suo moto statement. We are also monitoring the situation, about the status of the minorities. There are also reports that various… pic.twitter.com/RQdJyLaMVJ
— ANI (@ANI) August 8, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, मैं संसद में विदेश मंत्री द्वारा कही गई बात को दोहराना चाहूंगा, हम इन कदमों का स्वागत करते हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से हम तब तक बहुत चिंतित रहेंगे जब तक कानून और व्यवस्था स्पष्ट रूप से बहाल नहीं हो जाती। हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने सभी नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करे। हमें बांग्लादेश में कानून और व्यवस्था की जल्द बहाली की उम्मीद है। यह देश और पूरे क्षेत्र के हित में है।
Watch : “… The External Affairs Minister, in a statement, mentioned that there are about 19,000 people in Bangladesh, of which 9,000 are students, and the majority of them have already returned. There are still Indians who wish to come back, and our High Commission is assisting… pic.twitter.com/P2ipe5TZ0i
— IANS (@ians_india) August 8, 2024
जायसवाल ने बताया कि बांग्लादेश में लगभग 19,000 भारतीय लोग हैं, जिनमें से 9,000 छात्र हैं। उनमें से अधिकांश पहले ही भारत देश वापस आ चुके हैं। अभी भी ऐसे भारतीय हैं जो वापस आना चाहते हैं और हमारा उच्चायोग उन्हें सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया, जैसा कि आप जानते हैं, एयरलाइंस का परिचालन शुरू हो गया है और कई लोग सहायता के लिए हमारे उच्चायोग और सहायक उच्चायोग के पास पहुंचे हैं उनको सहायता प्रदान की जा रही है।
#WATCH | Delhi: On the situation in Bangladesh, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “… There are 4 more assistant High Commissions other than the High Commission. We are in constant touch with them for their and our nationals’ safety there. We expect that law and order will… pic.twitter.com/VcZt6mAGTy
— ANI (@ANI) August 8, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश में उच्चायोग के अलावा 4 और सहायक उच्चायोग हैं। हम वहां उनकी और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं। खबर है कि आज शाम अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण होगा। एक बार जब ये चीजें हो जाएंगी, हम उम्मीद करते हैं कि कानून और व्यवस्था में यथाशीघ्र सुधार किया जाएगा ताकि हमारा उच्चायोग फिर से कार्यशील हो सके।
#WATCH विदेश मंत्री जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के बीच बांग्लादेश पर चर्चा के बारे में पूछने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “कुछ घंटे पहले ही विदेश मंत्री की विदेश सचिव डेविड लैमी से बातचीत हुई थी। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया के… pic.twitter.com/64vRCRHr5t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
विदेश मंत्री जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के बीच बांग्लादेश पर चर्चा के बारे में पूछने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कुछ घंटे पहले ही विदेश मंत्री की विदेश सचिव डेविड लैमी से बातचीत हुई थी। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया के विकास के बारे में बात की है।