newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bilawal Bhutto Zardari’s Confession On Terrorism : इसमें कोई सीक्रेट नहीं…अब बिलावल भुट्टो जारदारी ने भी कबूली पाकिस्तान में आतंकवाद के समर्थन की बात

Bilawal Bhutto Zardari’s Confession On Terrorism : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल का कहना है कि उनके देश का एक अतीत रहा है और इसके परिणामस्वरूप काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा भी इस बात को कबूल कर चुके हैं कि उनका देश तीन दशकों से टेरर फंडिंग कर रहा है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी अब इस को कबूल किया है कि उनके देश में आतंकी समूहों को सपोर्ट मिलता रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल का कहना है कि पाकिस्तान का एक अतीत रहा है और मुझे नहीं लगता कि यह कोई सीक्रेट है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप देश को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। बिलावल भुट्टो ने स्काई न्यूज के साथ बातचीत करते हुए यह कबूलनामा किया। हालांकि उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या को खत्म करने के लिए हमने कुछ आतंरिक सुधार भी किए हैं।

बिलावल ने आगे कहा कि मैं खुद इन आतंकवादियों का शिकार रहा हूं। पाकिस्तान में ही पलने वाले आतंकवादियों ने मेरी मां बेनजीर भुट्टो की हत्या की। यह सच है कि यह हमारे इतिहास का दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा है। बिलावल का आतंकवाद को लेकर कबूलनामा ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने भी इस बात को माना था कि पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकवाद को समर्थन और फंडिंग करता आ रहा है। उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका और ब्रिटेन के लिए तीन दशकों से पाकिस्तान यह गंदा काम कर रहा हैं और इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं।

उधर, मीरपुर खास में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन अगर भारत ने उकसाया तो वो युद्ध के लिए भी तैयार है। इससे पहले भी बिलावल ने भारत को गीदड़भभकी दी थी। सिंधु नदी संधि पर रोक लगाए जाने पर बिलावल ने कहा था कि सिंधु दरिया पाकिस्तान का है, इसमें या तो हमारा पानी बहेगा या उनका (हिंदुस्तानियों का) खून। हालांकि बाद में उनके सुर बदल गए थे और वो बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने की बात पर जोर दे रहे थे।