newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: कनाडा के इस इमाम ने उगला जहर, गैर- मुस्लिमों को बताया अल्लाह का दुश्मन, मुसलमानों से कर दी ऐसी अपील

इमाम ने गैर-मुस्लिमों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग इमाम पर झूठे आरोप लगाते हैं, क्योंकि ये लोग अल्लाह के दुश्मन हैं। जब यह लोग अल्लाह का अपमान करते हैं, तो ये अल्लाह के दुश्मन बन जाते हैं। अब सवाल यह है कि अल्लाह अपने बारे में कुरान में क्या कहते हैं।

नई दिल्ली। मुस्लिमों को लेकर हमेशा ही चर्चा गरम रही है। कभी तीन तलाक तो कभी हलाला तो कभी मुस्लिम आतंकवाद तो कभी मुस्लिम कट्टरपंथ तो कभी हिजाब। मुस्लिमों से जुड़े किसी ना किसी विषय पर चर्चा की तपिश बनी ही रही है। अब इसी समुदाय से जुड़ा एक वीडियो चर्चा में आया है जिस पर आगामी दिनों में बहसों का बाजार गुलजार हो सकता है। आपको बता दें कि इस वीडियो में एक इमाम गैर-मुस्लिमों को मुस्लिमों का दुश्मन बताता दिख रहा है। जहां एक तरफ हम भाईचारा और बंधुत्व की बात करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यह इमाम गैर-मुस्लिमों को मुस्लिमों का दुश्मन बताकर पूरी दुनिया में नफरत का बाजार खोलना चाहता है। इतना ही नहीं, वीडियो में नजर आ रहा यह इमाम सभी मुस्लिमों से अपने बच्चों को यह सिखाने की अपील कर रहा है कि वो अपने बच्चों को यह सिखाए कि गैर-मुस्लिम उनके दोस्त कभी नहीं बन सकते हैं। गैर-मुस्लिम मुस्लिमों के दुश्मन थे, हैं और रहेंगे। इमाम यही नहीं रुका। आगे कहा कि वो सभी लोग जो अल्लाह को नहीं मानते हैं, वो आपके दुश्मन हैं। इमाम ने कहा कि जो अल्लाह का दोस्त नहीं है, वो आपका दोस्त कैसे हो सकता है।

इमाम ने गैर-मुस्लिमों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग इमाम पर झूठे आरोप लगाते हैं, क्योंकि ये लोग अल्लाह के दुश्मन हैं। जब यह लोग अल्लाह का अपमान करते हैं, तो ये अल्लाह के दुश्मन बन जाते हैं। अब सवाल यह है कि अल्लाह अपने बारे में कुरान में क्या कहते हैं। इमाम ने कहा कि अल्लाह ने अपन बारे में कुरान में कहा कि वो ना ही किसी को जन्म देता है और ना ही किसी ने उसे जन्म दिया है। इमाम ने आगे कहा कि ना उसका कोई बच्चा है और ना कोई उसका बच्चा है। इस बीच इमाम ने ईसाइयों के खिलाफ भी जहर उगला जिसमें उसने कहा कि यह लोग कहते हैं कि अल्लाह का एक पुत्र है। क्या यह कथन अल्लाह के प्रति शत्रुता प्रदर्शित नहीं करता है। जब आप ऐसी बातें करते हैं, तो आप अल्लाह के दुश्मन बन जाते हैं।

इस बीच इमाम ने यहुदियों का जिक्र कर कहा कि अल्लाह उनसे कहता है कि उनका हाथ हथकड़ी बन जाए। इमाम ने आगे कहा कि ऐसे सभी लोगों को अल्लाह श्राप देता है। इमाम ने मुस्लिमों से कहा कि आपको लगता है कि ये लोग आपके मित्र हैं, नहीं ये लोग आपके मित्र नहीं हैं, बल्कि आपके दुश्मन हैं। अब अगर वो अल्लाह के दुश्मन हैं, तो भला आपके दोस्त कैसे हो सकते हैं। बता दें कि इस इमाम का नाम इमाम शेख यूनुस कहत्रादा है। हैरान करने वाली बात है कि कनाडा में रहते हुए इसने ईसाइयों के विरोध में जहर उगला है।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उसने ईसाइयों के बारे में जहर उगला हो, बल्कि उससे पहले भी यह इमाम ईसाइयों के बारे में जहर उगल चुका है। इससे पहले इसने क्रिसमस के दौरान कहा था कि मेरी क्रिसमस की बधाई देना गलत बात है। वहीं, अब अब इसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इसके भड़काऊ बयान की वजह से देश के शांतिपूर्ण माहौल के दूषित होने की संभावना बढ़ सकती है।