newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘अदरक’ को लेकर क्यों ट्रोल हो रहा इमरान खान का ये मंत्री, ट्विटर पर वायरल हो रहा बयान

Video: हुआ कुछ यूं था कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फवाद चौधरी ने ये कह दिया कि Garlic का मतलब ‘अदरक’ होता है फिर क्या सोशल मीडिया में उनका ये मानों जंगल में आग की तरह फैल गया। उनके इस बयान पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं कौई उनके इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनके देश पाकिस्तान को भी निशाने पर ले रहे हैं।

नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। इस बार उनके ट्रोल होने का कारण कुछ और नहीं बल्कि अदरक है। जी हां, अदरक…जिसका इस्तेमाल आप ज्यादातर चाय बनाने के लिए करते हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फवाद चौधरी ने ये कह दिया कि Garlic का मतलब ‘अदरक’ होता है फिर क्या सोशल मीडिया में उनका ये मानों जंगल में आग की तरह फैल गया। उनके इस बयान पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं कौई उनके इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनके देश पाकिस्तान को भी निशाने पर ले रहे हैं।

यहां देखें, वो ‘अदरक’ वाला बयान


क्या है पूरा मामला

दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाक के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि Garlic का मतलब अदरक होता है, हालांकि लोग उन्हें उनकी गलती के लिए सुधारते हैं कि इसका मतलब लहसुन होता है। लेकिन बावजूद इसके पाक पीएम इमरान खान के मंत्री अपनी बात पर टिके कहते हैं कि Garlic का मतलब अदरक होता है। यहां, बता दें, कि ‘लहसुन’ को अंग्रेजी में Ginger कहते हैं और ‘लहसुन’ को Garlic…

ट्विटर पर हो रहे ट्रोल

एक यूजर ने लिखा, ‘ये पाकिस्तान के आइंस्टाइन हैं, राजनीति।’ वहीं, कुछ यूजर कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के डॉयलाग को शेयर किया है जिसमें कंगना कहती है, ‘हालत देखी है, अदरक हो गया है यह आदमी, कहीं से भी बढ़ा जा रहा है।’