newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistani Students Killed in Kyrgyzstan : किर्गिस्तान में स्थानीय लोगों ने तीन पाकिस्तानी छात्रों को पीट-पीटकर मार डाला, भारत ने अपने छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी

Pakistani Students Killed in Kyrgyzstan : भारत ने अपने छात्रों को घर अंदर ही रहने और किसी भी समस्या पर दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी है। दूतावास की ओर से छात्रों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 0555710041 भी जारी किया गया है, जिस पर 24*7 संपर्क किया जा सकता है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि बिश्केक में भारतीय छात्रों के हालात पर निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल अभी वहां स्थिति शांत है।

नई दिल्ली। किर्गिस्तान में तीन पाकिस्तानी छात्रों को वहां के स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालय की है जहां स्थानीय छात्रों और लोगों का और विदेशी छात्रों को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है। इस बीच भारतीय दूतावास ने अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने छात्रों को घर अंदर ही रहने और किसी भी समस्या पर दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी है।

किर्गिस्तान में बड़ी संख्या में भारत और पाकिस्तान के छात्र पढ़ने जाते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, किर्गिजस्तान में करीब 14,500 भारतीय छात्र रहते हैं। भारतीय दूतावास के मुताबिक स्थिति शांत है और हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। दूतावास की ओर से छात्रों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 0555710041 भी जारी किया गया है, जिस पर 24*7 संपर्क किया जा सकता है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, बिश्केक में भारतीय छात्रों के हालात पर निगरानी रखी जा रही है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल अभी वहां स्थिति शांत है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियोज के अनुसार मिस्र और अरब के कुछ छात्रों का किर्गिज छात्रों के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इसका आरोप पाकिस्तानी छात्रों पर लगा दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी छात्रों पर हमला कर दिया और तीन पाकिस्तानी छात्रों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। किर्गिस्तान हिंसा की कई वीडियो को पाकिस्तानी छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए मदद की अपील की। पाकिस्तान की कुछ फीमेल स्टूडेंट्स को परेशान करना का भी मामला सामने आया है। उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तानी राजदूत को जरूरी मदद और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। मेरा कार्यालय भी दूतावास के संपर्क में है और स्थिति पर लगातार नजर है।