newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maldives Govt Suspended Minister Mariyam Shiuna: पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली मरियम शिउना समेत तीन पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

Maldives Govt Suspended Minister Mariyam Shiuna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली मरियम शिउना समेत तीन मंत्रियों को मालदीव सरकार ने बर्खास्त कर दिया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली मरियम शिउना समेत तीन मंत्रियों को मालदीव सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि मरियम के अलावा मालशा और हसन जिहान को भी मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। ध्यान दें, तीनों के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की गई है, जब मरियम ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के संदर्भ में अशोभनीय टिप्पणी की, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मरियम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वहीं, मालदीव के पूर्व राष्ट्रीय इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी मरियम द्वारा पीएम मोदी के संदर्भ में दिए गए बयान की आलोचना की और मौजूदा सरकार से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इब्राहिम ने अपने बयान में कहा कि भारत मालदीव का हमेशा ही अच्छा दोस्त रहा है और हर मुश्किल वक्त में भारत ने हमारा साथ दिया है। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि अपने किसी व्यक्ति के बचकाने रवैये की वजह से अपने रिश्ते को भारत के साथ खराब करना उचित रहेगा।


बता दें कि मालदीव सरकार में मंत्री मरियम द्वारा पीएम मोदी के संदर्भ में की गई टिप्पणी पर माले स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने आपत्ति जताई और मरियम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा कि यह मरियम की निजी राय है, जिससे हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। मालदीव सरकार उनके बयानों से कोई इत्तेफाक नहीं रखती है।