newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका में कोरोना संकट जारी, एक बार फिर चीन पर भड़के ट्रंप, दे डाली धमकी…

ट्रंप चीन पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि वह कोरोनावायरस संकट को ठीक ढंग से नहीं संभाल पा रहा। इस बीच ट्रंप प्रशासन पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है।

नई दिल्ली। पूरा विश्व इस समय वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा इस वायरस का कहर अमेरिका में देखने को मिल रहा है। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से कम से कम 69,000 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका लगातार कोरोना को लेकर चीन पर निशाना साधा रहा है। इतना ही नहीं कोरोना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार चीन को धमकी देते हुए भी नजर आए।

donald trump and xi jinping

अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कोरोनावायरस की उत्पत्ति पर पारदर्शिता बरतने को कहा, जिससे भविष्य में कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में कहा, ‘हम चाहते हैं कि वे पारदर्शी रहें।  हम यह पता लगाना चाहते हैं कि क्या हुआ ताकि आगे ऐसा कभी नहीं हो।’

US President Donald Trump

ट्रंप चीन पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि वह कोरोनावायरस संकट को ठीक ढंग से नहीं संभाल पा रहा। इस बीच ट्रंप प्रशासन पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है।

trump

गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार लगातार दावे कर रही है कि कोरोना वायरस, चीन के वुहान (Wuhan) में एक वायरोलॉजी लैब से आया था। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने रविवार को कहा था कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से निकला है इस बात के पर्याप्त सबूत हैं।