अंकारा। तुर्किए में एक बार फिर जबरदस्त भूकंप आया है। सोमवार देर रात तुर्किए के हयाय प्रांत की धरती 6.4 तीव्रता के भूकंप से डोल उठी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। भूकंप से लोग दहशत में आ गए। दियारबाकिर शहर की सड़कों पर भीड़ निकल आई और अफरातफरी का माहौल बन गया। इससे पहले तुर्किए और सीरिया में बीती 6 फरवरी को 7.8 की तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया था। इससे दोनों देशों में 45000 लोगों की जान गई। हयाय प्रांत में आए भूकंप से कई इमारतों के गिरने और कुछ में बड़ी दरारें आने की जानकारी है। फिलहाल की जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की मौत हुई है। 200 से ज्यादा लोग इसमें घायल हैं।
तुर्किए की न्यूज एजेंसी अनादोलू के मुताबिक ताजा भूकंप के बाद 30 से ज्यादा बार हल्के झटके भी लगे हैं। वहां की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इस बार के भूकंप से पहले से क्षतिग्रस्त इमारतों को और नुकसान हुआ है। एजेंसी ने ये चेतावनी भी दी कि इस भूकंप से समुद्र की लहरें भी काफी उठ सकती हैं और छोटी सुनामी का रूप लेने की आशंका है। इस बार के भूकंप से पड़ोसी निकोसिया की धरती भी डोलने की खबर है। इससे पहले 6 फरवरी को तुर्किए के गाजियांटेप में भूकंप का केंद्र था।
पिछली बार आए विनाशकारी भूकंप से तुर्किए के मालाटया, ओस्मानिए, दियारबाकिर समेत 11 इलाकों में भीषण तबाही मचाई थी। भूकंप के बाद इतने झटके आए थे कि इन इलाकों में राहत और बचाव के काम में भी बाधा खड़ी हो गई थी। बिल्डिंगों के मलबे के नीचे से हालांकि सैकड़ों लोगों को जिंदा बचाया गया, लेकिन मरने वालों की तादाद काफी ज्यादा रही। पिछले भूकंप से तुर्किए के कई इलाकों में जमीन में चौड़ी दरारें भी पड़ गई हैं। खबर ये भी थी कि भूकंप से तुर्किए अपनी जगह से 10 मीटर उत्तर-पूर्व में खिसक भी गया है।