newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Choppers Crash in Malaysia : मलेशिया में हवा में टकराए नेवी के दो हेलीकॉप्टर, चालक दल के 10 सदस्यों की मौत, देखिए कैसे हुआ हादसा

Choppers Crash in Malaysia : इस घटना की जांच के लिए एक आयोग गठित किया है। यह आयोग इस घटना के संबंध में पूरी पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

नई दिल्ली। मलेशिया में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब अभ्यास के दौरान नेवी के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए। इस हादसे में दोनों हेलीकॉप्टर में सवार 10 क्रू मेंबर्स की जान चली गई। यह दुर्घटना मलेशिया के लुमुट नेवल बेस के पास हुई। इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नौसेना के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग चालक दल के सदस्य थे।

मलेशियाई नौसेना की ओर से इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें मलेशियन नेवी की 90वीं वर्षगांठ के लिए रॉयल सेलिब्रेशन परेड की रिहर्सल चल रही थी, इसी बीच एचओएम (एम503-3) हेलीकॉप्टर हवा में फेनेक हेलीकॉप्टर के रोटर से टकरा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई हेलीकॉप्टर हवा में उड़ान भर रहे हैं जिसमें एक हेलीकाप्टर का फैन दूसर के रोटर से टकरा जाता है। इस टक्कर के बाद दोनों हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाते हैं जिसमें एक हेलीकाप्टर स्वीमिंग पूल में गिरता दिखा रहा है जबकि दूसरा जमीन पर गिर जाता है।

मलेशियाई प्रशासन की ओर से इस घटना की जांच के लिए एक आयोग गठित किया है। यह आयोग इस घटना के संबंध में पूरी पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगा जिससे हादसे के कारण का पता चल सकेगा। इससे पहले भी मलेशिया के सेलान्गोर के पुलाऊ आंगसा में भी इसी तरह का एक ऐसा ही हादसा हो चुका है जब एक रेस्क्यू ड्रिल के दौरान मलेशिया मैरिटाइम इन्फोर्समेंट एजेंसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। हाल ही के दिनों में इस तरह की घटनाओं के बाद इन हादसों के कारणों को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं।