संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का पहला मार्स मिशन होप प्रोब लॉन्च हो गया है। प्रोब लॉन्च आज जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर ली है। इसपर संयुक्त राष्ट्र ने यूएई के इस मिशन की तारीफ करते हुए कहा है कि यूएई का मार्स मिशन पूरी दुनिया के लिए एक योगदान है।
यूएई की स्पेस एजेंसी का कहना है कि होप प्रोब सही तरीके से कार्य कर रही है और लॉन्चिंग के बाद से संकेत भेज रही है।
United Arab Emirates (UAE) launches its first mission to Mars, the ‘Hope Mars Mission’ from Japan’s Tanegashima Space Center: UAE Space Agency
— ANI (@ANI) July 19, 2020
वहीं संयुक्त राष्ट्र के अंतरिक्ष मामलों के कार्यालय की निदेशक सिमोनिटा डी पिप्पो ने कहा कि यूएई हमेशा भविष्य के लिए तत्पर है, यह हमारा अद्भुत साथी है। वियना से स्काइप पर दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, मैं होप प्रोब को लेकर उत्साहित हूं। इससे पता चलता है कि यूएई वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में एक मुख्य खिलाड़ी बन रहा है।
होप प्रोब की लॉन्चिंग डी पिप्पो ने कहा, यह बेहद दिलचस्प है कि एक देश जिसके पास कुछ साल पहले तक एक अंतरिक्ष कार्यक्रम या एक अंतरिक्ष एजेंसी नहीं थी, अब मंगल ग्रह की जांच शुरू करने में सक्षम है।