newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Britain : भारत के जवाब के बाद होश में आया UK, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ा दी गई सुरक्षा

Britain : भारत ने रविवार रात ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया था और वहां सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल न होने पर पर स्पष्टीकरण मांगा था। दो दिन पहले, चाणक्यपुरी में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के कई लोग खालिस्तान समर्थकों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में भारतीय ध्वज को निकालने का विरोध करने के लिए एकत्रित थे।

लंदन। बीते दिनों जब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने लंदन में जाकर भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया तो उसके बाद देशभर में सवाल उठा कि आखिर ब्रिटेन सरकार भारतीय अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है। इसको लेकर जब भारत सरकार ने एक्शन लिया तो ब्रिटिश उच्चायोग की दिल्ली में सुरक्षा हटा दी गई और जब ये खबर ब्रिटेन पहुंची तो ब्रिटेन ने तुरंत एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर बैरिकेड्स को हटाए जाने के बाद ब्रिटिश सरकार हरकत में आ गई है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा को बढ़ा बढ़ाने की जानकारी सामने आई है।


आपको बता दें कि इस बारे में मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है उनके अनुसार, लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर पुलिसकर्मियों और बैरिकेड्स की संख्या में इजाफा किया गया है। रविवार की ही तरह आज भी विरोध प्रदर्शन की संभावना है, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। कई अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और अतिरिक्त बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में तिरंगे को खालिस्तानी कार्यकर्ताओं द्वारा नीचे उतारे जाने के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी।अतिरिक्त बैरिकेड्स भी लगाये थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यहां ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। हालांकि, उच्चायोग की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं, क्योंकि ये आने-जाने में परेशानी उत्पन्न कर रहे थे।

आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर फहरा रहे तिरंगे को नीचे उतारने का एक वीडियो सामने आने की घटना सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद भारत ने रविवार रात ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया था और वहां सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल न होने पर पर स्पष्टीकरण मांगा था। दो दिन पहले, चाणक्यपुरी में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के कई लोग खालिस्तान समर्थकों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में भारतीय ध्वज को निकालने का विरोध करने के लिए एकत्रित थे। अब देखना होगा कि ब्रिटिश सरकार के इस कदम के बाद भारत सरकार किस तरह से कदम उठाती है।