newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ukraine Crisis: रूस का आरोप ‘यूक्रेन की सेना ने भारतीय छात्रों को बनाया ढाल, कीव छोड़ने से रोक रहे’, जानिए भारत ने क्या कहा

सूत्रों के मुताबिक पुतिन ने मोदी से बातचीत में कहा कि यूक्रेन की सेना ने भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही है। बाद में रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि हमें मिली सूचना के मुताबिक यूक्रेन के अधिकारी खारकीव में भारतीय छात्रों के बड़े समूह को जबरन रोके हुए हैं।

मास्को/कीव। यूक्रेन अब अपने दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव को बचाने के लिए वहां फंसे भारतीय छात्रों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही यूक्रेन की सेना इन भारतीयों को रूसी इलाके में जाने से रोक रही है। ये संगीन आरोप रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से यूक्रेन पर लगाए गए हैं। वहीं, यूक्रेन की ओर से बयान जारी कर उल्टे रूस पर तोहमत लगाया गया है कि खारकीव में उसके भीषण हमले की वजह से ही भारतीय समेत अन्य विदेशियों को निकाला नहीं जा पा रहा है। उसने रूस के आरोपों को भी गलत बता दिया है। वहीं, अब विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि खारकीव में भारतीय छात्रों को बंधक बनाया गया है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि खारकीव से भारतीय छात्र निकले हैं, लेकिन अभी भी तमाम छात्र वहां हैं और इस बारे में भारत सरकार रूस और यूक्रेन की सरकारों से संपर्क में है। वहीं, अमेरिका ने कहा है कि रूस झूठ बोल रहा है और उसे ऐसी जानकारी नहीं है कि यूक्रेन में भारत के छात्रों को बंधक बनाया गया है।

kyiv

बुधवार रात को दोनों तरफ से ये संगीन आरोप-प्रत्यारोप का दौर पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के बाद शुरू हुआ। सूत्रों के मुताबिक पुतिन ने मोदी से बातचीत में कहा कि यूक्रेन की सेना ने भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही है। बाद में रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि हमें मिली सूचना के मुताबिक यूक्रेन के अधिकारी खारकीव में भारतीय छात्रों के बड़े समूह को जबरन रोके हुए हैं। ये छात्र बेलोगोरोड जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बंधकर बनाकर यूक्रेन-पोलैंड सीमा के जरिए जाने को कहा जा रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारे सशस्त्र बल ऐसे में हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। भारत जैसे चाहेगा, वैसे हम भारतीय नागरिकों को रूसी क्षेत्र से अपने खुद के सैन्य विमान या भारतीय विमान से उनके घर भेजने के लिए तैयार हैं।

रूस की ओर से भारतीय छात्रों को यूक्रेन में बंधक बनाए जाने का आरोप लगाते ही यूक्रेन की ओर से बयान जारी कर दिया गया। यूक्रेन ने कहा है कि रूस गोलाबारी बंद करे, तभी खारकीव से भारतीय समेत अन्य देशों के नागरिकों को निकालने के बारे में सोचा जा सकता है। यूक्रेन ने इसके लिए तुरंत हमला बंद करने की बात कही है। बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात करने के दौरान सभी भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए कदम उठाने को कहा था।