नई दिल्ली। भारत-रूस के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के उपविदेश मंत्री एमिन झापरोवा चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची। झापरोवा ऐसे वक्त में भारत पहुंची हैं, जब दोनों देशों के बीच युद्ध की रफ्तार तेज हो चुकी है और जाहिर है कि भारत का मौन समर्थन रूस को प्राप्त है। ऐसे में यूक्रेनी उप-विदेश मंत्री की भारत से किन-किन मुद्दों पर वार्ता होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, एमिन झापरोवा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने भारत को विश्व गुरु बताते हुए कहा कि यूक्रेनी डिप्टी एफएम प्राप्त करने की खुशी एमिन झापरोवा ने दृष्टिकोण साझा किए। आगे बढ़ने वाले द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग पर चर्चा की। उनकी अच्छी यात्रा की कामना करते हैं। डीएफएम के रूप में वह पहली बार, लेकिन एक ऐसे देश से जिससे वह परिचित है।
आपको बता दें कि अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान झापरोवा सचिव (पश्चिम), विदेश मंत्रालय (एमईए), संजय वर्मा के साथ प्रमुख मुद्दों पर वार्ता करेंगी। इस बीच दोनों पक्षों के बीच यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर आपसी हितों का आदान प्रदान किया जा सकता है। ऐसे में भारत का रुख कैसा रहता है। यह देखना होगा। वहीं, विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेनी उप विदेश मंत्री विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी।
विदित हो कि इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को दोहरा चुके हैं कि यह युद्ध का युग नहीं है। गत दिनों में पीएम मोदी ने किसी भी युद्धग्रस्त देश का पक्ष ना लेते हुए दो टूक कह दिया था कि इस पूरे विवाद का निपटारा पास्परिक वार्ता के जरिए ही मुमकिन है। ऐसे में सभी से अपील करना चाहेंगे कि युद्ध के रास्ते का परित्याग करते हुए वार्ता का रास्ता अपनाए। बहरहाल, जारी जंग के बीच आगामी दिनों में भारत का रुख दोनों देशों के प्रति कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी ।