Putin News: पुतिन पर ड्रोन अटैक के रूस के दावे पर आया यूक्रेन का बयान, जानें क्या कहा

Putin News: इस बीच रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन को ड्रोन अटैक के जरिए जान से मारने की कोशिश की, लेकिन रूस ने अपनी सूझबूझ का सहारा लेकर यूक्रेन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। उधर, रूस ने यूक्रेन द्वारा किए गए इस अटैक को लेकर प्रतिशोध लेने की भी बात कही है। उधर, इस हमले के बाद पुतिन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सचिन कुमार Written by: May 3, 2023 7:15 pm

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी दोनों देशों के बीच युद्ध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। युद्ध की विभीषिका झेल रहे दोनों देशों को कई मोर्चों पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस युद्ध का दंश झेल रहे दोनों ही देशों के नागरिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इस बीच रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन को ड्रोन अटैक के जरिए जान से मारने की कोशिश की, लेकिन रूस ने अपनी सूझबूझ का सहारा लेकर यूक्रेन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। उधर, रूस ने यूक्रेन द्वारा किए गए इस अटैक को लेकर प्रतिशोध लेने की भी बात कही है। उधर, इस हमले के बाद पुतिन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

putin slams west main

वहीं, इस ड्रोन अटैक के बाद पुतिन बंकर से हाम करेंगे। गनीमत रही कि जिस वक्त क्रेमलिन में यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमला किया गया, तब पुतिन वहां मौजूद नहीं थे। माना जा रहा है कि यूक्रेन ने इस हमले के जरिए रूस को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है कि हम भी कुछ कर सकते हैं। इस अटैक से जुड़े कई वीडियो भी प्रकाश में आए है, जिसमें ड्रोन की चहलकदमी साफ देखी जा सकती है। फिलहाल, अटैक को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं, लेकिन इनमें से किसी भी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती है। वहीं, अब इस अटैक पर यूक्रेन की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जेलेंस्की का बयान

बता दें कि रूस के इस दावे को जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने सिरे से खारिज कर दिया है। यूक्रेन ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई भी हमला नहीं किया गया है। रूस का उक्त दावा पूरी तरह से निराधार है, लेकिन अब जिस तरह से पुतिन ने प्रतिशोध की संकेत दिए हैं, उसे लेकर अब यूक्रेन को कायदे से सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि एक वर्ष से अधिक समय से युद्ध की विभीषिका झेल रहा यूक्रेन बर्बाद हो चुका है।

पुतिन की सुरक्षा पर भी उठे सवाल

उधर, पुतिन पर हुए ड्रोन हमले की कोशिश के बाद से राष्ट्रपति की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। वहीं, फिनलैंड में जेलेंस्की ने अपने सैनिकों को पहले की तुलना में अब और ज्यादा सतर्क और आक्रमक होने को कह दिया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में दोनों देशों की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।