newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaish Terrorist Killed In Pak: पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने अब बड़े आतंकी तारिक रहीमुल्लाह को गोलियों से भूना, जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर का था करीबी

तारिक रहीमुल्लाह खूब जोर शोर से भारत विरोधी तकरीरें करता था और उसे सुनने के लिए पाकिस्तान में बड़ी तादाद में लोग उमड़ते थे। बताया जा रहा है कि कराची के ओरंगी टाउन में भारत विरोधी सभा हो रही थी। जिसमें शामिल होने के लिए रहीमुल्लाह जा रहा था। तभी उसकी हत्या कर हमलावर फरार हो गए।

कराची। भारत विरोधी तत्वों पर पाकिस्तान और कनाडा में अज्ञात हमलावर कहर बरपा रहे हैं और उनको लगातार ढेर कर रहे हैं। अब पाकिस्तान के कराची में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मौलाना तारिक रहीमुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने मार दिया है। वो जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर का करीबी था। तारिक की हत्या उस वक्त हुई, जब वो भारत विरोधी एक रैली में शामिल होने जा रहा था। कराची में कुछ अज्ञात हमलावर आए और तारिक रहीमुल्लाह को गोलियों से भूनकर फरार हो गए। मौलाना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तारिक रहीमुल्लाह खूब जोर शोर से भारत विरोधी तकरीरें करता था और उसे सुनने के लिए पाकिस्तान में बड़ी तादाद में लोग उमड़ते थे। बताया जा रहा है कि कराची के ओरंगी टाउन में भारत विरोधी सभा हो रही थी। जिसमें शामिल होने के लिए रहीमुल्लाह जा रहा था। पाकिस्तान में लगातार भारत विरोधी आतंकियों को अज्ञात लोग ठिकाने लगा रहे हैं।

firing 1

बीते दिनों ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अकरम खान उर्फ गाजी की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। वो लश्कर के प्रमुख हाफिज सईद का करीबी था। भारत में आतंकियों की लगातार घुसपैठ में अकरम गाजी सक्रिय भूमिका निभाता था। इस साल की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस के बड़े कमांडर ऐजाज अहमद अहंगर की हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या अफगानिस्तान के कुनार में हुई थी। फिर फरवरी में अज्ञात हमलावरों ने कराची में आतंकी संगठन अल-बद्र के कमांडर रहे सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या की थी। वहीं, मार्च में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर को रावलपिंडी में अज्ञात लोगों ने ढेर कर दिया था। खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की भी पाकिस्तान में हत्या हुई थी। इन घटनाओं से पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई में हड़कंप मचा हुआ है। भारत के खुफिया विभाग और रॉ को जानकारी मिली है कि आईएसआई ने ऐसे हमलों के बाद बड़े आतंकियों की सुरक्षा बढ़ाई, लेकिन अब तारिक रहीमुल्लाह की हत्या ने साफ कर दिया है कि भारत विरोधियों की शामत आई हुई है।

hardeep singh nijjar
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने हत्या की थी।

पाकिस्तान के अलावा कनाडा और ब्रिटेन में भी भारत विरोधी तत्वों और खालिस्तानी आतंकियों को अज्ञात हमलावर मार रहे हैं। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में लगा राष्ट्रीय ध्वज उतारकर फेंकने वाले एक खालिस्तानी आतंकी की कथित रूप से जहर दिए जाने से मौत हो गई। वहीं, कनाडा में टॉप मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के रिश्ते भी खराब हुए हैं।