newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hawai Wildfire: अमेरिका के हवाई द्वीप में आग का तांडव जारी, 89 लोगों की मौत, लाहैना शहर में हजारों लापता

अमेरिका के हवाई द्वीप के जंगलों में लगी आग लगातार फैलती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक माउई शहर के अन्य हिस्सों तक भी आग फैल गई है। ये इलाके दक्षिणी माउई के किहेई और पहाड़ी इलाके बताए जा रहे हैं। इससे पहले कानापाली में भी जंगलों की आग से उठी लपटें पहुंची थीं। इनको बुझा लिया गया था।

हवाई। अमेरिका के हवाई द्वीप के जंगलों में लगी आग का तांडव जारी है। कई शहरों को हवाई के जंगलों में लगी आग ने चपेट में लिया है। हवाई के माउई शहर में आग ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यहां हर तरफ राख का ढेर दिख रहा है। माउई में जंगल की आग से अब तक 89 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिका के जंगलों में लगी ये आग इस सदी की अबतक की सबसे भयानक आग की घटना में तब्दील हो गई है। इससे पहले साल 2018 में उत्तरी कैलिफोर्निया में ऐसी ही भीषण आग लगी थी। उस आग लगने की घटना में 85 लोगों की जान गई थी। इसी तरह साल 1918 में अमेरिका के उत्तरी मिनेसोटा में जंगल में लगी आग से हजारों घर जलकर नष्ट हो गए थे और सैकड़ों की जान गई थी।

hawaii wildfire 2

अमेरिका के हवाई द्वीप के जंगलों में लगी आग लगातार फैलती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक माउई शहर के अन्य हिस्सों तक भी आग फैल गई है। ये इलाके दक्षिणी माउई के किहेई और पहाड़ी इलाके बताए जा रहे हैं। इससे पहले कानापाली में भी जंगलों की आग से उठी लपटें पहुंची थीं, लेकिन इसे तुरंत कार्रवाई कर बुझा लिया गया था। माउई के अलावा हवाई का लाहैना शहर भी आग की चपेट में आया और वहां मकान खंडहर में बदल गए। लाहैना में माउई के बाद सबसे ज्यादा तबाही हुई है। यहां गाड़ियां और मकान पूरी तरह नष्ट हो गए। लाहैना शहर अब करीब-करीब वीरान हो चुका है।

hawaii wildfire 3

ताजा जानकारी के मुताबिक लाहैना में हजारों लोग लापता हैं। राहतकर्मी खोजी कुत्तों की मदद से उनकी तलाश कर रहे हैं। हवाई द्वीप के जंगलों में आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि किसी ने जंगल में आग लगाई होगी और फिर गर्मी और तेज हवा की वजह से आग भड़क उठी और उसने शहरों को अपनी चपेट में ले लिया।