newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPI In Paris: अब यूरोप में यूपीआई बजाएगा डंका, पेरिस के एफिल टावर में कैश की जगह डिजिटल तरीके से खरीद सकेंगे टिकट; पीएम मोदी ने बताया बड़ा कदम

UPI In Paris: इससे पहले 14 जुलाई 2023 को पेरिस के ला सीन में भारतीय समुदाय से पीएम मोदी ने कहा था कि यूपीआई और अन्य डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स से बड़ा सामाजिक बदलाव आया है। उन्होंने तब बताया था कि भारत और फ्रांस यूपीआई के इस्तेमाल पर सहमत हुए हैं। जिसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी।

पेरिस। भारत में तो यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस लोगों का पसंदीदा है ही। अब फ्रांस में भी यूपीआई के जरिए पेमेंट होने लगा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में दुनिया का नामचीन पर्यटन स्थल एफिल टावर है। अब एफिल टावर में भी यूपीआई लॉन्च हो गया है। एफिल टावर देखने जाने वाले पर्यटक यूपीआई से पेमेंट कर टिकट खरीद सकते हैं।

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को बताया कि वहां औपचारिक तौर पर यूपीआई पेमेंट सिस्टम लॉन्च हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के यूपीआई को दुनियाभर में ले जाने के दृष्टिकोण का ये हिस्सा है। पेरिस के एफिल टावर का टिकट खरीदने के लिए यूपीआई के लॉन्च होने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि उनको ये देखकर बहुत अच्छा लगा। मोदी ने लिखा है कि ये यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम है। मोदी ने लिखा है कि डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का ये अद्भुत उदाहरण है।

भारत और फ्रांस ने बताया है कि इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूपीआई को लागू करने के लिए समझौता किया है। इस दिशा में और सहयोग बढ़ाने की भी बात दोनों देशों के संयुक्त बयान में कही गई है। इससे पहले 14 जुलाई 2023 को पेरिस के ला सीन में भारतीय समुदाय से पीएम मोदी ने कहा था कि यूपीआई और अन्य डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स से बड़ा सामाजिक बदलाव आया है। उन्होंने तब बताया था कि भारत और फ्रांस यूपीआई के इस्तेमाल पर सहमत हुए हैं। जिसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी। बीते दिनों जब गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भारत आए थे, तब जयपुर में उन्होंने पीएम मोदी के साथ चाय पी थी और यूपीआई के जरिए ही पेमेंट किया था। मोदी ने तब मैक्रों को यूपीआई से पेमेंट करने का पूरा तरीका भी समझाया था। यूपीआई के कारण उपभोक्ता को अपनी जेब में रुपए नहीं रखने पड़ते और सारा भुगतान डिजिटल तरीके से होता है। ये काफी सुरक्षित भी है और इसमें सेंधमारी भी करना असंभव होता है।

जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और पीएम मोदी ने चाय पीने के बाद यूपीआई से ही पेमेंट किया था।