newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Army Killed Al-Qaida’s Top Commandar In Syria: अमेरिकी सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सीरिया में अलकायदा से जुड़े शीर्ष आतंकवादी को किया ढेर

US Army Killed Al-Qaida’s Top Commandar In Syria: अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने इस हवाई हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई आतंकवादियों के प्रभाव को कम करने के लिए की गई थी। अल-जबीर का संबंध हुरार्स और अल-दीन नामक आतंकवादी समूह से था, जो अलकायदा का सहयोगी संगठन माना जाता है।

वाशिंगटन/दमिश्क। अमेरिकी सेना ने गुरुवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन के सीनियर आतंकी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया। यह हमला आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने की अमेरिकी रणनीति का हिस्सा था।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जारी किया बयान

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने इस हवाई हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई आतंकवादियों के प्रभाव को कम करने के लिए की गई थी। अल-जबीर का संबंध हुरार्स और अल-दीन नामक आतंकवादी समूह से था, जो अलकायदा का सहयोगी संगठन माना जाता है।


अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन अमेरिका द्वारा वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे संघर्ष का हिस्सा है। इस हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।

सीरिया में सत्ता परिवर्तन, बशर-अल असद की सरकार गिरी

उधर, सीरिया में राजनीतिक हालात भी तेजी से बदल रहे हैं। कुछ दिनों पहले वहां तख्तापलट हो चुका है। बशर-अल असद की सरकार को विद्रोही गुट तहरीर अल-शरा ने सत्ता से बेदखल कर दिया है। अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद का परिवार तख्तापलट से पहले ही देश छोड़कर भाग गया था।

इस घटनाक्रम के चलते सीरिया में राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ गई है। देश में अशांति के कारण आम नागरिकों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।