newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Jolt To Pakistan On Ballistic Missile Programme: पाकिस्तान को अमेरिका से तगड़ा झटका, बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में मदद करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

US Jolt To Pakistan On Ballistic Missile Programme: जिन 4 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें चीन की कंपनियां भी हैं। पूरी दुनिया को पता है कि चीन की मदद से ही पाकिस्तान लगातार मिसाइलें बनाता है। चीन के अलावा अमेरिका ने बेलारूस की कंपनी पर भी प्रतिबंध लगाया है।

वॉशिंगटन। बीते दिनों ही अमेरिका के टॉप सैन्य अधिकारी ने अपने यहां की संसद की कमेटी को बताया था कि पाकिस्तान लगातार अपने परमाणु हथियार उन्नत कर रहा है। पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब है। इसके बावजूद भारत से अदावत के कारण वो परमाणु हथियारों के जखीरे को उन्नत करने के साथ ही मिसाइलें भी बनाता रहता है। अब अमेरिका ने पाकिस्तान के इसी मिसाइल बनाने के काम को जोरदार झटका दिया है। अमेरिका ने ऐसी 4 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के लिए पुर्जों की आपूर्ति करती हैं।

खास बात ये है कि जिन 4 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें चीन की कंपनियां भी हैं। पूरी दुनिया को पता है कि चीन की मदद से ही पाकिस्तान लगातार मिसाइलें बनाता है। चीन के अलावा अमेरिका ने बेलारूस की कंपनी पर भी प्रतिबंध लगाया है। बैलिस्टिक मिसाइलों के पुर्जे सप्लाई करने वाली जिन 4 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाकर अमेरिका ने पाकिस्तान को जोर का झटका दिया है, उनमें चीन की शियान लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड, ग्रेनपैक्ट कंपनी लिमिटेड हैं। वहीं, बेलारूस की कंपनी मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट पर भी अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के अनुसार ये चारों कंपनियां खतरनाक हथियार बनाने में मदद दे रही थीं।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रतिबंध लगाने की जानकारी देते हुए साफ तौर पर पाकिस्तान का नाम लिया। मिलर ने कहा कि पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में चीन की तीनों और बेलारूस की कंपनी मदद कर रही थीं। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश किसी भी देश को गलत कदम उठाने से हमेशा रोकता रहा है और इसके लिए प्रतिबद्ध है। मिलर ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की सेना के आधुनिकीकरण कार्यक्रम को उन्नत करने के लिए अमेरिका हमेशा सहयोग देता रहा है और उसे हथियार उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर कंपनी ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए विशेष वाहन के चेसी बनाकर दिए थे। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पत्रकारों को बताया कि शियान लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी ने पाकिस्तान की मिसाइलों के लिए फिलामेंट वाइंडिंग मशीन और अन्य उपकरण दिए। वहीं, ग्रेनपैक्ट कंपनी ने पाकिस्तान के एनडीसी को मिसाइलों में लगने वाले बड़े रॉकेट मोटर्स के परीक्षण के लिए उपकरणों की आपूर्ति की।