
नई दिल्ली। अमेरिका की गृह सचिव क्रिस्टी नोएम के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाते समय ऐसी घटना हुई जिसके बाद वहां की पुलिस के हाथ पैर फूल गए। हुआ यूं कि होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम अपने परिवार के साथ कैपिटल बर्गर में खाना खा रही थीं तभी वहां एक शख्स उनका कीमती बैग चुरा कर ले गया। हालांकि पुलिस ने बैग चोर का गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी बात यह है जिसने बैग चुराया वो चिली का नागरिक है और उसका नाम मारियो बुस्टामेंटे-लीवा बताया जा रहा है। वो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह शख्स पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।

बैग ब्रांडेड कंपनी गुच्ची का था और उसमें 3 हजार कैश, गृह सचिव का ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, डीएचएस बैज और कुछ अन्य सामान था। बैग वापस मिलने के बाद गृह सचिव क्रिस्टी नोएम ने पुलिस का धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ईस्टर संडे को जब मैं अपने परिवार के साथ वाशिंगटन डीसी के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रही थी, तो वहां से मेरा बैग चोरी हो गया। बैग चुराने वाले अपराधी को खोजने और गिरफ्तार करने के लिए सीक्रेट सर्विस, आव्रजन अधिकारियों और हमारे कानून प्रवर्तन अधिकारियों का धन्यवाद। बैग चुराने वाला व्यक्ति एक पेशेवर अपराधी है जो हमारे देश में कई सालों से अवैध रूप से रह रहा है।
Thank you to @SecretService @ICEgov and our law enforcement partners for finding and arresting the criminal who stole my bag on Easter Sunday as I shared a meal with my family at a Washington DC restaurant.
This individual is a career criminal who has been in our country…
— Secretary Kristi Noem (@Sec_Noem) April 27, 2025
नोएम ने कहा दुर्भाग्य से, इस देश में बहुत से परिवार अपराध के शिकार बन गए हैं और यही कारण है कि राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिका को सुरक्षित बनाने और इन अपराधी एलियंस को हमारी सड़कों से हटाने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा अवैध प्रवासियों पर लगातार लिए जा रहे एक्शन के बीच हुई यह घटना हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना के बाद अमेरिका में लोग अवैध प्रवासियों के खिलाफ मुखर हो रहे हैं।