newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, ट्रंप बोले- शुरुआती परिणाम आशाजनक

बता दें कि अमेरिका में सोमवार को कोरोनावायरस के टीके का परीक्षण शुरू हुआ। इस परीक्षण में 45 लोगों को शामिल किया गया है। वैक्‍सीन की इसकी पहली डोज परीक्षण में शामिल लोगों को दी गई है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के चलते दुनियाभर में अब तक 7  हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.80 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस के पहले टीके का परीक्षण करने का दावा किया है। अमेरिका की ओर से कहा गया है कि सिएटल में एक महिला को पहली बार कोरोना वैक्सीन का इंजेक्‍शन दिया गया और अब तक के रुझान संतोषजनक हैं।

Coronavirus outbreak in China

कोरोनावायरस की वैक्‍सीन के बारे में बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कोरोनावायरस से लड़ने की दिशा में काम शुरू हो गया है। एक शख्‍स को वैक्सीन दी गई है और इसका चरण-1 क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया गया है। यह इतिहास में सबसे तेज वैक्सीन तैयार करने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। हम एंटी वायरल थेरेपी और अन्य उपचार विकसित करने के लिए भी तेजी से कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास कुछ आशाजनक शुरुआती परिणाम हैं।’


बता दें कि अमेरिका में सोमवार को कोरोनावायरस के टीके का परीक्षण शुरू हुआ। इस परीक्षण में 45 लोगों को शामिल किया गया है। वैक्‍सीन की इसकी पहली डोज परीक्षण में शामिल लोगों को दी गई है।

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘ऐसा हो सकता है। हालांकि, हम कोरोना वायरस के प्रकोप से जोड़कर इसे नहीं देख रहे हैं। मुझे लगता है कि शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था के मामले में जबरदस्त मांग है। एक बार जब हम इसके साथ हो जाते हैं, तो आप एक जबरदस्त उछाल देखने वाले हैं।