newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joe Biden Pardons Son Hunter: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का अजब-गजब फैसला, बेटे हंटर बाइडेन को आपराधिक मामलों में कर दिया माफ!

Joe Biden Pardons Son Hunter: अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद छोड़ने से पहले अजब-गजब फैसला किया है। जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को दो आपराधिक मामलों में माफ कर दिया है। हंटर बाइडेन पर कैलिफोर्निया और डेलावेयर की अदालतों में चल रहे मामलों में जो बाइडेन ने माफी दी है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद छोड़ने से पहले अजब-गजब फैसला किया है। जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को दो आपराधिक मामलों में माफ कर दिया है। हंटर बाइडेन पर कैलिफोर्निया और डेलावेयर की अदालतों में चल रहे मामलों में जो बाइडेन ने माफी दी है। हंटर बाइडेन पर ये मामले टैक्स चोरी और अवैध तौर पर हथियार रखने का है। टैक्स चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले में हंटर बाइडेन ने डेलावेयर कोर्ट में आरोपों को स्वीकार भी कर लिया था। अब जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को माफी देते हुए कहा है कि अमेरिका के लोग समझेंगे कि राष्ट्रपति और एक पिता ने ऐसा क्यों किया।

जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को माफ करने का आदेश जारी करने के बाद उल्टे आरोप लगाया कि उनको जानबूझकर निशाना बनाया गया। जो बाइडेन का कहना है कि हंटर पर सभी आरोप राजनीति से प्रेरित थे। इसी वजह से पिछले हफ्ते के अंत में उन्होंने हंटर बाइडेन को आरोपों में माफ करने का फैसला किया। जो बाइडेन ने इससे पहले कहा था कि अपने परिवार को किसी तरह का फायदा पहुंचाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस बारे में जो बाइडेन ने कहा है कि मैंने न्याय विभाग के मामलों में दखल न देने की बात कही थी, लेकिन जब देखा कि बेटे पर गलत तरीके से केस चलाया गया, तो उसे माफ करने का फैसला किया।

hunter biden
जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन कई अन्य विवादों में भी घिरे हैं।

जो बाइडेन के अपने बेटे हंटर बाइडेन को माफ करने के फैसले से अमेरिका में सियासत गर्माने के आसार हैं। इसकी वजह ये अप्रत्याशित फैसला है। बता दें कि हंटर बाइडेन पर ड्रग्स रखने का आरोप भी लग चुका है। साथ ही एक वीडियो का हवाला देकर हंटर बाइडेन पर यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लग चुका है। बहरहाल, जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका का राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर बैठेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी और मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बड़ी शिकस्त दी थी। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सभी 7 स्विंग स्टेट में भी जीत हासिल की थी।