newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joe Biden On Israel: ‘नरसंहार का जवाब देने का इजरायल को हक, फिलिस्तीन के नागरिकों के सम्मान के लिए हमास नहीं है खड़ा’, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की दो टूक

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जो नरसंहार हुआ, वो यहूदियों के लिए नया नहीं है। हमास के हमले की वजह से दर्दनाक यादें ताजा हुई हैं और सदियों से जारी यहूदी विरोधी भावनाएं सामने आ गई हैं। उन्होंने कहा कि जो हुआ, वो दुख की बात है। बाइडेन ने कहा कि हम चाहते हैं कि इजरायल इस हमले का जवाब दे।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल का हक है कि वो नरसंहार का जवाब दे। उन्होंने ये भी कहा कि फिलिस्तीन के नागरिकों के सम्मान के लिए हमास खड़ा है, ये बात कहना निराधार है। बाइडेन ने हमास को राक्षस भी बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हमास पर निशाना साधा और कहा कि इजरायल में नरसंहार किया गया और उसमें अमेरिका के कई नागरिकों की जान चली गई है। बाइडेन ने दोहराया कि उनका देश इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के साथ खड़ा है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका निर्दोषों की सुरक्षा चाहता है। उन्होंने कहा कि इजरायल में 1000 से ज्याद लोगों की हत्या हुई। इनमें अमेरिका के भी 14 नागरिक शामिल हैं। बाइडेन ने कहा कि ये आतंकवाद है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जो नरसंहार हुआ, वो यहूदियों के लिए नया नहीं है। हमास के हमले की वजह से दर्दनाक यादें ताजा हुई हैं और सदियों से जारी यहूदी विरोधी भावनाएं सामने आ गई हैं। उन्होंने कहा कि जो हुआ, वो दुख की बात है। बाइडेन ने कहा कि हम ये निश्चित करेंगे कि इजरायल के पास नागरिकों की देखभाल और खुद की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सामान हो। हम चाहते हैं कि वो हमले का जवाब दे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमास का इरादा इजरायल का विनाश और यहूदियों की जान लेना है। जो बाइडेन ने आगे कहा कि आतंकवाद से खून बहने के अलावा कुछ नहीं मिलता। इस क्रूरता का जवाब दिया जाना जरूरी है।

joe biden meeting on israel situation

जो बाइडेन ने अपने बयान से पहले उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और अपनी सरकार के अन्य बड़े अफसरों के साथ अहम बैठक भी की। इस बैठक में उन्होंने इजरायल की मदद के लिए अगले कदम के बारे में फैसला किया। अमेरिका ने पहले ही कहा है कि हमास की तरफ से की गई आतंकी गतिविधि के खिलाफ वो इजरायल के साथ खड़ा है। अमेरिका ने अपना 12वां बेड़ा इजरायल के पास भेजा है। बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर अमेरिका का एक और बेड़ा इजरायल के पास समुद्र में तैनात किया जाएगा।