वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल का हक है कि वो नरसंहार का जवाब दे। उन्होंने ये भी कहा कि फिलिस्तीन के नागरिकों के सम्मान के लिए हमास खड़ा है, ये बात कहना निराधार है। बाइडेन ने हमास को राक्षस भी बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हमास पर निशाना साधा और कहा कि इजरायल में नरसंहार किया गया और उसमें अमेरिका के कई नागरिकों की जान चली गई है। बाइडेन ने दोहराया कि उनका देश इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के साथ खड़ा है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका निर्दोषों की सुरक्षा चाहता है। उन्होंने कहा कि इजरायल में 1000 से ज्याद लोगों की हत्या हुई। इनमें अमेरिका के भी 14 नागरिक शामिल हैं। बाइडेन ने कहा कि ये आतंकवाद है।
#WATCH | US President Joe Biden says, “So at this moment, we must be crystal clear. We stand with Israel. And we will make sure Israel has what it needs to take care of its citizens and defend itself. And respond to this attack. There’s no justification for terrorism. There’s no… pic.twitter.com/9fMvBlx9So
— ANI (@ANI) October 10, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जो नरसंहार हुआ, वो यहूदियों के लिए नया नहीं है। हमास के हमले की वजह से दर्दनाक यादें ताजा हुई हैं और सदियों से जारी यहूदी विरोधी भावनाएं सामने आ गई हैं। उन्होंने कहा कि जो हुआ, वो दुख की बात है। बाइडेन ने कहा कि हम ये निश्चित करेंगे कि इजरायल के पास नागरिकों की देखभाल और खुद की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सामान हो। हम चाहते हैं कि वो हमले का जवाब दे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमास का इरादा इजरायल का विनाश और यहूदियों की जान लेना है। जो बाइडेन ने आगे कहा कि आतंकवाद से खून बहने के अलावा कुछ नहीं मिलता। इस क्रूरता का जवाब दिया जाना जरूरी है।
जो बाइडेन ने अपने बयान से पहले उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और अपनी सरकार के अन्य बड़े अफसरों के साथ अहम बैठक भी की। इस बैठक में उन्होंने इजरायल की मदद के लिए अगले कदम के बारे में फैसला किया। अमेरिका ने पहले ही कहा है कि हमास की तरफ से की गई आतंकी गतिविधि के खिलाफ वो इजरायल के साथ खड़ा है। अमेरिका ने अपना 12वां बेड़ा इजरायल के पास भेजा है। बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर अमेरिका का एक और बेड़ा इजरायल के पास समुद्र में तैनात किया जाएगा।