Joe Biden: कोरोना की चपेट में आई अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, लगावा चुके हैं दोनों वैक्सीन

Joe Biden: समाचार रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति में नाक बहने और थकान जैसे हल्के लक्षण दिखा रहे हैं। उन्होंने कोविड -19 के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीवायरल पैक्सलोविड को लेना शुरू कर दिया है।

आईएएनएस Written by: July 21, 2022 8:52 pm
Joe biden

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना संक्रमित पाए गए और वह व्हाइट हाउस में आइसोलेट हो गए हैं, जहां से वह अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे। बाइडेन (79)को पूरी तरह से टीका लग चुका है और बूस्टर डोज भी लग चुका है। प्रथम महिला जिल बाइडेन कोरोना नेगेटिव पाई गईं हैं। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति में नाक बहने और थकान जैसे हल्के लक्षण दिखा रहे हैं। उन्होंने कोविड -19 के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीवायरल पैक्सलोविड को लेना शुरू कर दिया है।

biden

व्हाइट हाउस ने कहा कि वह आइसोलेशन से फोन पर और जूम पर तब तक काम करेगा जब तक कि वह नेगेटिव न हो जाएं, जिसमें सात से आठ दिन लग सकते हैं।