
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण महज 24 घंटे में करीब 1,500 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले साल दिसंबर में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वैश्विक स्तर पर एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतों को दर्शाता है। वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई।
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क में 1,867 मौतें होने के साथ शनिवार सुबह तक देश में 7,152 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी थी। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 277,953 अमेरिका में सामने आए हैं।
US sets new global record with 1,480 virus deaths in 24 hours, Johns Hopkins University: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 4, 2020
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि न्यूयॉर्क में 102,863 मामले सामने आए हैं जबकि 10,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया और मिशिगन शामिल हैं।
वैश्विक स्तर पर, कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,099,389 हो गई है। 58,901 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 226,603 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।