वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरे में उनको राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने राजकीय भोज दिया था। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को विदेश विभाग की तरफ से दिए गए भोज में मोदी की अगवानी की। इस मौके पर कमला हैरिस के अलावा अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने भारत की तारीफ के पुल बांधे और उसे ऊंचाई पर ले जाने के साथ ही अमेरिका से ऐतिहासिक रिश्ते बनाने के लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने बचपन को इस मौके पर याद किया। उन्होंने कहा कि उनके दादा रिटायर्ड सिविल सर्वेंट थे। रोज सुबह साथ घुमाने ले जाते। उस वक्त उनके दादा अपने दोस्तों से बात करते। इसमें भारत की आजादी, उसके नायकों के अलावा देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने पर भी चर्चा होती थी।
#WATCH | As I travel the world as Vice-President, I’ve seen the impact India’s global impact. In South East Asia, India-made vaccines saved lives. In the African continent, India’s long-standing partnerships support prosperity and security. Through the Indo-Pacific, India helps… pic.twitter.com/fYPHi0ZJgK
— ANI (@ANI) June 23, 2023
#WATCH | US Vice President Kamala Harris thanks Prime Minister Narendra Modi as India decided to join the Artemis Accords. PM Modi made the announcement on 22nd June. pic.twitter.com/juPKccUrkS
— ANI (@ANI) June 23, 2023
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि उनकी मां श्यामला गोपालन हर दूसरे साल उन्हें और बहन को भारत ले जातीं। इस वजह से भारत से हमेशा रिश्ते रहे। कमला हैरिस ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की और उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के रिश्ते दिन पर दिन नई ऊंचाई छुएंगे। कमला हैरिस ने कहा कि उन्होंने पिछली बार दौरे के वक्त मोदी से अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए शुरू हुए ‘आर्टेमिस’ कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आग्रह किया था। इस बार मोदी ने आर्टेमिस कार्यक्रम से जुड़ने का अमेरिका के साथ समझौता किया है। कमला हैरिस ने भारतीयों का अमेरिका में योगदान बताया और कहा कि सिलिकॉन वैली से लेकर हॉलीवुड और अमेरिकी संसद में भारतीयों की काफी तादाद है। उन्होंने कहा कि आज भारत चिकित्सा, शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में जिस तरह आगे बढ़ रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
#WATCH | “Whether we call it the American dream or Indian dream…our people believe profoundly in opportunity. No matter who we are or where we come from, we can make something more of ourselves…,” says US Secretary of State Antony Blinken as he raises a toast “to the shared… pic.twitter.com/3N6823sSJc
— ANI (@ANI) June 23, 2023
#WATCH | “…Here in the US, India is part of our daily lives. We enjoy our Jhumpa Lahiri’s novels over samosas. We laugh at the comedies of Mindy Kaling. We dance to the beats of Diljit at Coachella. We keep ourselves more or less fit and healthy doing Yoga,” says US Secretary… pic.twitter.com/QLpfUpPX9X
— ANI (@ANI) June 23, 2023
कमला हैरिस से पहले पीएम मोदी का स्वागत करते हुए विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने भी भारत-अमेरिका संबंधों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा के पिता महज 14 डॉलर लेकर अमेरिका आए थे और यहां उन्होंने ऊंचाई छुई। ब्लिंकेन ने मोदी के लिए कहा कि जिस तरह आपने चाय बेची और पीएम बने, उसी तरह अमेरिका में भी तमाम लोग हैं, जिन्होंने मेहनत के दम पर झंडे फहराए हैं। ब्लिंकेन ने मोदी को अमेरिका आने और सहयोग को नए स्तर तक ले जाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं करीब 20 साल से जो बाइडेन के साथ हूं। ब्लिंकेन ने भरोसा दिलाया कि जो बाइडेन अपनी हर बात को पूरा जरूर करते हैं। यानी साफ संकेत हैं कि जो बाइडेन के दौर में भारत को अमेरिका की तरफ से किसी तरह सशंकित रहने की जरूरत नहीं है।