newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: उधर चल रहा रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध, इधर ट्रंप ने कर दिया ऐसा ऐलान, अब अमेरिका में मच सकता है घमासान!

Russia-Ukraine : बहरहाल, ज्यादा वक्त नहीं उन्हीं सिपह सलाहकारों ने उन्हें इस बात का एहसास दिया कि अब राष्ट्रपति की कुर्सी पर विराजमान होने के अधिक्रार खो चुके हैं। खैर, भरे मन ही से सही, लेकिन अपने लोगों के दवाब के आगे ट्रंप को घुटने टेकने पड़ गए और वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हो ही गए, लेकिन अभी-भी उनके जेहन में राष्ट्रपति की आतुरता बरकरार है।

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में आपका क्या ख्याल है। पूरी स्टोरी से रूबरू होने के बाद आप हमें नीचे कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भुलिएगा। अधिकांश प्रबुद्ध लोगों का ऐसा मानना है कि ट्रंप बेबाकी के नाम पर बड़बोले किस्म के नेता हैं जो कि बिना सोचे समझे नतीजों की परवाह किए बगैर कोई भी कदम उठा लेते हैं और बाद में नतीजों का रोना रोते हैं। शायद ट्रंप के बारे में लोगों के जेहन में यह पूर्वाग्रह उनके विगत अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बने हैं, जिस तरह उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन से करारी शिकस्त झेलने के बाद अपनी हठ की नुमाइश करते हुए उन्होंने त्यागपत्र देने से मना कर दिया था। उन्हें राष्ट्रपति की कुर्सी से इतना मोह था कि वो उसे त्यागने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे थे। शायद वो खुद को किसी देश का राजा समझने लगे थे या उन्हें यह गलतफहमी हो गई थी कि वो सदैव राष्ट्रपति की कुर्सी पर विराजमान रहेंगे।

donald trump

बहरहाल, ज्यादा वक्त नहीं उन्हीं सिपह सलाहकारों ने उन्हें इस बात का एहसास दिया कि अब राष्ट्रपति की कुर्सी पर विराजमान होने के अधिक्रार खो चुके हैं। खैर, भरे मन ही से सही, लेकिन अपने लोगों के दवाब के आगे ट्रंप को घुटने टेकने पड़ गए और वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हो ही गए, लेकिन अभी-भी उनके जेहन में राष्ट्रपति की आतुरता बरकरार है। बस, तलाश है उन्हें मुनासिब मौके की और पत्ते की बात यह है कि उन्होंने वो मौका अब तलाश लिया है और अब उनकी बस यही कोशिश है कि कैसे भी करके इस मौके पर सही फायदा उठाया जा सकें। दरअसल, सोशल मीडिया पर अभी राष्ट्रपति ट्रंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सार्वजनिक मंच से राष्ट्रपति बनने की चाह सभी के समक्ष जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। वे आगामी 2024 के आगामी राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र कर अमेरिका की राजनीतिक स्थिति बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आपको भी दिखाते हैं ट्रंप का यह वीडियो, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की जमकर अपनी प्रतिक्रियाओं की दरिया बहाते हुए नजर आ रहे हैं।