newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bilawal Bhutto : ‘हम चौतरफा तूफान में घिरे हैं और यह मुश्किल वक्त.. बिलावल भुट्टो ने माना बेहद खराब है पाकिस्तान की स्थिति

Bilawal Bhutto :भुट्टो ने कहा कि हमारी चिंता यह भी है कि राजनीतिक दल एक कमरे में बैठकर आपस में मुद्दों पर बात करने की स्थिति में नहीं हैं।’ इसके अलावा हम गहरे आर्थिक संकट में भी हैं। इमरान को 11 घंटे में पुलिस नहीं कर पाई अरेस्ट, सेना भी क्यों बैकफुट पर उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद वहां हालात खराब हुए हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अक्सर UN में भारत को किसी न किसी मुद्दे को लेकर घेरने का प्रयास करते हैं। लेकिन अब उनके सुर बदले बदले नजर आने लगे हैं, हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा हालात को लेकर कहा, ‘हम चौतरफा तूफान में घिरे हैं और यह मुश्किल वक्त है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने माना है कि उनका देश संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक हालातों के अलावा राजनीतिक संघर्ष और सुरक्षा संकट का भी सामना कर रहे हैं। एक अमेरिकी टीवी चैनल से बातचीत में बिलावल ने कहा, ‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान गहरी मुसीबत में है। हम न सिर्फ राजनीतिक ध्रुवीकरण के दौर में हैं बल्कि सुरक्षा और आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं।

Bilawal Bhutto Zardari Remarkआपको बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो ने कहा कि हमारी चिंता यह भी है कि राजनीतिक दल एक कमरे में बैठकर आपस में मुद्दों पर बात करने की स्थिति में नहीं हैं।’ इसके अलावा हम गहरे आर्थिक संकट में भी हैं। इमरान को 11 घंटे में पुलिस नहीं कर पाई अरेस्ट, सेना भी क्यों बैकफुट पर उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद वहां हालात खराब हुए हैं। तालिबान के सत्ता में आने के बाद सीमा पर सुरक्षा का संकट बढ़ गया है। हमारे यहां आतंकी हमलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। यही नहीं बाढ़ ने भी बीते साल हमें मुश्किल में डाला था।

imran khanगौरतलब है कि एक प्रश्न के उत्तर में बिलावल ने कहा कि इमरान खान की पार्टी ने भी राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर दी है। इमरान खान को तो लगता है कि वह देश के कानून से ही ऊपर हैं और उनके ऊपर कोई नियम लागू नहीं होते। पाकिस्तान की सियासी हालत देख IMF को भरोसा नहीं, इसलिए नहीं दे रहा लोन फिलहाल लाहौर के जमान पार्क में इमरान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस डटी हुई है। पीटीआई के कार्यकर्ताओं से कल दोपहर से ही भिड़ंत चल रही है। यहां तक कि इमरान खान के समर्थकों की ओर से की गई पत्थरबाजी में कई पुलिस वाले बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान तो ऐसे नेता हैं, जिन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया और सिस्टम ही छोड़ कर निकल गए।