नई दिल्ली। कभी पश्चिमी देशों की जमात भारत जैसे महान राष्ट्र को हेय दृष्टि से देखा करती थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की बदौलत विश्व फलक पर लोगों का नजर भी बदला है और नजरिया भी। जिसकी बानगी हमें जापान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक में देखने को मिल चुकी है। जहां जापान के हिरोशिमा में आयोजित जी-7 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पीएम को बॉस बताते हैं। विश्व फलक पर हो रही यह सभी परिघटनाएं इस बात का जीवंत प्रमाण है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों का भारत को देखने का नजर भी बदला है और नजरिया भी। इसी बीच आगामी 21 जून यानी की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा प्रस्तावित है। इस खास मौके पर पीएम मोदी न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डी सी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस बीच वह प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री किन-किन मुद्दों पर प्रकाश डालते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
वहीं, पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर अमेरिका में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आम से लेकर खास लोग बस 21 जून का इंतजार कर रहे हैं, जब पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित कर आकर्षण का केंद्र बनेंगे। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले संबोधन लोगों को खास प्रभावित करेंगे। बहुत मुमकिन है कि इस खास मौके पर पीएम मोदी ने जहां भारत की उपलब्धियों से पूरी दुनिया को अवगत कराएंगे तो वहीं अब और तब के भारत के बीच के अंतर को भी बयां कर अपने कुशल नेतृत्व से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को अवगत कराएंगे। वहीं, इस बीच पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर किसका क्या कहना है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।
पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा पर कांग्रेसी अमी बेरा ने कहा कि, ‘ भू-राजनीतिक चुनौतियों और भारत के एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने के मद्देनजर यह एक महत्वपूर्ण यात्रा है। यह अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर काम करने का अवसर है। दोनों देशों के लिए एक साथ बढ़ने का एक वास्तविक अवसर है।
#WATCH | Washington DC, US: …It’s an important visit considering the geopolitical challenges & as India is rising as an economic power. It is an opportunity to work on US-India trade relationships. There is a real opportunity for the two countries to grow together…:… pic.twitter.com/m9KN5DpaIw
— ANI (@ANI) June 16, 2023
ओहियो सीनेटर शेरोड ब्राउन पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका की आगामी राजकीय यात्रा पर कहा कि,’ हम संयुक्त राज्य अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं। ओहियो में एक मजबूत भारतीय-अमेरिकी समुदाय है। हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद कर रहे हैं।
#WATCH | We welcome PM Narendra Modi to the United States of America. Ohio has a strong Indian-American community. We are looking forward to strengthening the relations between the two countries: Ohio Senator Sherrod Brown speaks on the upcoming state visit of PM Narendra Modi to… pic.twitter.com/IEUvcgfodp
— ANI (@ANI) June 15, 2023
वहीं, इंडिया यूएस की ओर से भी पीएम मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा पर बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी साझा मूल्यों और सहयोग की शक्ति को दर्शाती है। #USWelcomesModi #ModiUSVisit2023 प्रशंसा करना @RepJeremyGray का संदेश प्रधानमंत्री को रेखांकित करता है @नरेंद्र मोदी #HistoricStatevisit2023 हमारे द्विपक्षीय संबंधों की गहराई और भलाई और सद्भाव के लिए हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
‘Our partnership with #India illustrates the power of shared values and cooperation’. #USWelcomesModi #ModiUSVisit2023
Appreciate @RepJeremyGray’s message underscoring Prime Minister @narendramodi’s #HistoricStateVisit2023 reflecting the depth of our bilateral relationship and… pic.twitter.com/Kb1DEhodTM
— India in USA (@IndianEmbassyUS) June 16, 2023
‘सभी #Missourians की ओर से, मैं प्रधान मंत्री का स्वागत करना चाहता हूं @नरेंद्र मोदी हमारे महान देश के लिए ‘। धन्यवाद, राज्यपाल @GovParsonMO सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में हमारे साझा हितों को उजागर करने के लिए।
‘On behalf of all #Missourians, I want to welcome Prime Minister @narendramodi to our great country’. Thank you, Governor @GovParsonMO for highlighting our shared interests in promoting security, stability & economic prosperity. #USWelcomesModi #IndiaUSAPartnership… pic.twitter.com/1pFOejaRmZ
— India in USA (@IndianEmbassyUS) June 15, 2023
‘यह एक ऐसा रिश्ता है जिसका जश्न मनाया जाना चाहिए क्योंकि हम प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं @नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते वाशिंगटनडीसी के लिए’।
‘This is a relationship to be celebrated as we welcome Prime Minister @narendramodi to #WashingtonDC next week’.
Thank you, Congressman @BillPosey for your message on the floor of the #Congress
#USWelcomesModi #HistoricStateVisit2023 #ModiStateVisitUSA #IndiaUSAPartnership pic.twitter.com/DhH9Ti6IFe— India in USA (@IndianEmbassyUS) June 15, 2023