
मेलबर्न। खालिस्तान समर्थकों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में बने हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया जिसके बाद राजधानी कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने बीते कुछ दिनों मेलबर्न में 3 हिंदू मंदिरों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। वहीं मामले पर भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उच्चायोग हाल के हफ्तों में मेलबर्न में 3 हिंदू मंदिरों पर हमले परेशान करने वाली घटनाओं की कड़ी निंदा करता है। ये शांतिपूर्ण बहु-विश्वास वाले भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच घृणा और अलगाव के बीच बोने की बड़ी साजिश हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक पिछले 15 दिनों में तीन हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं। इसी क्रम में अब ताजा मामला मेलबर्न के अलबर्ट पार्क में स्थित इस्कॉन मंदिर का है। यहां बीते रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में ना सिर्फतोड़फोड़ की बल्कि मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिख दिया।
High Commission strongly condemns the deeply disturbing incidents of vandalisation, incl of 3 Hindu temples in Melbourne in recent weeks. These are clear attempts to sow hatred & division among peaceful multi-faith Indian-Australian community: High Commission of India, Canberra pic.twitter.com/Yc4X58EYMf
— ANI (@ANI) January 26, 2023
वहीं दीवार पर भिंडरावाला को भी शहीद लिखा गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदुओं में इस घटना के बाद उबाल देखा गया है इसके बाद प्रशासन ने फ़ौरन कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।