newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi US Dinner: डिनर के दौरान ऐसा क्या बोले जो बाइडेन, कि पीएम मोदी और सभी मेहमान ठहाका लगाकर हंसने लगे

PM Modi US Dinner: अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पहले ही पीएम मोदी के डिनर की स्पेशलिटी के साथ अलग-अलग व्यंजनों के बारे में जानकारी दी थी। इतना ही नहीं इस डिनर को लेकर एक थीम भी रखी गई थी, जिसमें हर टेबल भारतीय ध्वज के रंग की तरह हरा और केसरी रंग के फूलों से डेकोरेट किया गया था, ये बेहद खास बात इस पूरे भोज की रही।

वॉशिंगटन। 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जून को उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में रखे गए स्टेट डिनर में भाग लिया। इस विशेष भोज की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने की थी। बेशक इस डिनर की सबसे खास बात इसका मेन्यू था, लेकिन इसके साथ ही पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच की बॉन्डिंग भी दुनिया भर में सुर्ख़ियों में छाई रही। इस डिनर में मैरिनेटेड मिलेट से लेकर ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल तक सबकुछ बेहद खास रहा। पीएम मोदी और बाइडेन के साथ ही इस डिनर कार्यक्रम में लगभग 400 बड़ी हस्तियां शामिल रहीं।

इस डिनर के दौरान बाइडेन और पीएम मोदी के बीच का खास रिश्ता भी दिखाई दिया। उन्होंने हल्का फुल्का मजाक किया तो पीएम मोदी भी खुलकर हसते हुए नजर आए। जो बाइडेन ने बिना अल्कोहल के टोस्ट करने को लेकर पीएम मोदी से मजाक किया, जिस पर पीएम मोदी मुस्कुराते नजर आए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दादा की सलाह के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे दादा ऐसा कहा करते थे कि यदि आपके ग्लास में शराब नहीं है तो आपको अपने बाएं हाथ से टोस्ट करना सभ्य माना जाता है। इतना ही नहीं बाइडेन ने आगे कहा कि आप सभी लोगों को लग रहा है कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन आपको बता दूं कि ये बात एकदम सच है। बाइडेन ने ये भी कहा कि न तो पीएम मोदी शराब का सेवन करते हैं, न ही मैं करता हूं, ये एक बेहद ही अच्छी खबर है। इसको सुनकर वहां मौजूद सभी मेहमान और पीएम मोदी भी खुलकर हसने लगे।

गौर करने वाली बात ये है कि अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पहले ही पीएम मोदी के डिनर की स्पेशलिटी के साथ अलग-अलग व्यंजनों के बारे में जानकारी दी थी। इतना ही नहीं इस डिनर को लेकर एक थीम भी रखी गई थी, जिसमें हर टेबल भारतीय ध्वज के रंग की तरह हरा और केसरी रंग के फूलों से डेकोरेट किया गया था, ये बेहद खास बात इस पूरे भोज की रही। इस डिनर में पीएम मोदी के शाकाहारी भोजन को लेकर भी ध्यान रखा गया। मेन्यू में शामिल थे, लेमन डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्कावशेश, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद, कंप्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवाकाडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम, क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो और इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक। जिल बाइडेन ने इस भी डिशेज की खासियत भी पीएम मोदी को समझाई।