newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Canada Tensions: भारत-कनाडा के बीच जारी तनाव पर अमेरिका का क्या है रुख?, जानें यहां सबकुछ

दरअसल, अमेरिका ने भारत कनाडा के रिश्ते पर जारी तनाव के संदर्भ में वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन कनाडा-भारत मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने का इरादा रखते हैं, इस पर एनएसए जेक सुलिवन ने कहा, “मैं उन निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होने जा रहा हूं जो इस विषय पर पहले ही हो चुकी हैं या होने वाली हैं।

नई दिल्ली। भारत-कनाडा के बीच रिश्ते लगातार तनावग्रस्त होते जा रहे हैं। जिस तरह के आरोप जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाए हैं, उसके बाद से दोनों देशों के बीच विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। दरअसल, बीते दिनों हाउस ऑफ कॉमन्स में ट्रूडो ने अपने संबोधन में कहा था कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। बता दें कि निज्जर एक खालिस्तानी आतंकवादी है। जिसे बीते 18 जून को दो बंदूकधारी बदमाशों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि, बाद में भारत ने ट्रूडो द्वारा लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए दिशानिर्देश जारी किया था।

उधर, बीते गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई नागरिकों को वीजा दिए जाने पर रोक लगा दी थी। इस संदर्भ में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कांफ्रेंस भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कनाडा में रह रहे भारतीय राजनयिकों की जान खतरे में है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। वहीं, भारत द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा कि हम भारत को उकसाना नहीं चाहते हैं। हम तो यह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरे, लेकिन कनाडा के मौजूदा रुख को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि वो भारत के साथ अपने रिश्ते सुधारने के मूड में है। बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी -20 की बैठक में शिरकत करने पहुंची ट्रूडो के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी ने खालिस्तानी का मुद्दा उठाया था, लेकिन उनकी ओर से कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं आया था। वहीं, अब इस पूरे मामले पर अमेरिका की ओर से बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि अमेरिका की ओर से जारी किए गए बयान में क्या कुछ कहा गया है?

justin trudeau

दरअसल, अमेरिका ने भारत कनाडा के रिश्ते पर जारी तनाव के संदर्भ में वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन कनाडा-भारत मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने का इरादा रखते हैं, इस पर एनएसए जेक सुलिवन ने कहा, “मैं उन निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होने जा रहा हूं जो इस विषय पर पहले ही हो चुकी हैं या होने वाली हैं। हम इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर भारतीयों के साथ संपर्क में हैं और रहेंगे। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम गंभीरता से लेते हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करना जारी रखेंगे। बता दें कि अभी भारत और कनाडा के बीच रिश्ते में जारी तनाव का मसला वैश्विक मंच पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।