newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Explained: इस तरह होगी पाकिस्तानी संसद में इमरान खान की किस्मत पर वोटिंग, जानिए विपक्ष कितना मजबूत

पाकिस्तान में आज पीएम इमरान खान के भविष्य का फैसला वहां की नेशनल असेंबली में होने जा रहा है। पूरी उम्मीद ये है कि इमरान खान अपने खिलाफ आए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने में नाकाम रहेंगे और उन्हें आज शाम तक सत्ता गंवानी पड़ जाएगी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज पीएम इमरान खान के भविष्य का फैसला वहां की नेशनल असेंबली में होने जा रहा है। पूरी उम्मीद ये है कि इमरान खान अपने खिलाफ आए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने में नाकाम रहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि इमरान के खिलाफ कैसा है विपक्ष का नंबर गेम और किस तरह पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में कुल सांसदों की संख्या 342 है। इनमें बहुमत की संख्या 172 होती है। विपक्ष का दावा है कि उसके प्रस्ताव के पक्ष में 180 सांसद हैं और इमरान खान की सरकार अल्पमत में है।

imran khan

संसद में पार्टियों की स्थिति पर नजर डालें, तो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी PTI के पास अपने खुद 155 सांसद हैं। उनके तमाम सहयोगी दल साथ छोड़कर विपक्ष के खेमे में जा चुके हैं। पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी के 84 सांसद हैं। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी PPP के सांसदों की संख्या 56 है। ऐसे में अगर देखें, तो इमरान खान अपने बलबूते सरकार को बरकरार नहीं रख सकते, क्योंकि उनकी पार्टी के पास बहुमत से काफी कम संख्या है। विपक्ष का तो ये भी दावा है कि खुद इमरान की पार्टी के 20 सांसद उसके साथ आ गए हैं। ऐसा हुआ, तो इमरान के पास संसद में अपनी पार्टी के महज 135 सांसद ही रह जाएंगे।

imran khan

अब आपको बताते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कैसे होगी। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वोटिंग का तरीका हमारे देश की संसद से अलग है। प्रस्ताव पर चर्चा के बाद असेंबली के अध्यक्ष घंटी बजाएंगे। इसके बाद सदन के दो अलग-अलग गेट खोले जाएंगे। एक गेट से प्रस्ताव के पक्ष और दूसरे से प्रस्ताव के विपक्ष वाले सांसद एक-एक कर बाहर निकलेंगे। इनकी गिनती की जाएगी। इसके बाद अध्यक्ष फिर घंटी बजाएंगे और सदन में सांसद पहुंचेंगे। जिसके बाद अध्यक्ष बताएंगे कि नतीजा क्या रहा।