इस्लामाबाद। आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और आवामी मुस्लिम शेख रशीद को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। वो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का झूठा आरोप लगाने के जुर्म में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनसे पहले इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था।
आपको बता दें कि पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का कहना है कि वो उस वक्त नशे की हालत में थे और उनके पास से शराब और हथियार बरामद हुए हैं। वहीं शेख रशीद का कहना है कि उन्होंने शराब नहीं पी हुई थी। लेकिन सच्चाई क्या है? पुलिस झूठ बोल रही है या फिर शेख? इसकी जांच का एक आम तरीका है, एल्कोहॉल टेस्ट, इसके लिए शेख रशीद की यूरिन यानी पेशाब के सैंपल की जरूरत थी। पर शेख ने इसके लिए साफ तौर पर इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो तब का है, जब उनसे यूरिन का सैंपल मांगा जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद को एल्कोहॉल की जांच के लिए एक पॉलीक्लीनिक हॉस्पिटल ले जाया गया था। पुलिस के बार-बार कहने पर भी उन्होंने यूरिन सैंपल देने से मना कर दिया। उन्होंने ईसीजी कराने से भी साफ इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो उनका ब्लड सैंपल ले लिया जाए। बता दें कि पकिस्तान में इन दिनों आर्थिक हालात इतने अच्छे नहीं हैं जिसको लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।