newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Hafiz Saeed: कौन है हाफिज सईद?, जिसके खिलाफ भारत ने अपनाया सख्त रूख, पाकिस्तान से की प्रत्यर्पण की मांग

Who is Hafiz Saeed: हाफिज सईद पाकिस्तान की सरपरस्ती में पला वो आतंकवादी है, जिसके मुंबई के ताज होटल में जब हमला करवाया था, तो चौतरफा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला था। हाफिज की गिरफ्तारी के लिए अमेरिका की ओर से 1 करोड़ रुपए का इनाम भी रखा गया था।

नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से उसके प्रत्यर्पण की मांग की है। पाकिस्तानी मीडिया ने खुद इस संदर्भ में खबर ब्रेक की है, लेकिन अभी तक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है, जिसे लेकर भारत की सियासी गलियां गुलजार हो चुकी हैं, लेकिन भारत सरकार अब हाफिज के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने की मुद्रा में आ चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए उसके प्रत्यर्पण की मांग की गई है। यह पहली दफा है कि जब भारत सरकार की ओर से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की गई है।

बता दें कि मुंबई के जिस ताज होटल में हाफिज सईद ने हमला करवाया था, उसकी जद में आकर बड़ी संख्या अमेरिकी नागरिक मारे गए थे, जिसके बाद अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जहां हाफिज को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था, तो वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार से मांग भी की थी कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, लेकिन हर बार पाकिस्तान की ओर से हाफिज पर मेहरबानी बरसा दी गई, जिसकी वजह से अब तक उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। बहरहाल, अब भारत सरकार के इस कदम के बाद पाकिस्तान का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि आखिर ये हाफिज सईद कौन है ?

कौन है हाफिज सईद ?

हाफिज सईद पाकिस्तान की सरपरस्ती में पला वो आतंकवादी है, जिसने मुंबई के ताज होटल में जब हमला करवाया था, तो चौतरफा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला था। हाफिज की गिरफ्तारी के लिए अमेरिका की ओर से 1 करोड़ रुपए का इनाम भी रखा गया था। आपको बता दें कि पंजाब की आतंकवाद निरोधक अदालत ने हाफिज को टेरर फंडिंग के मामले में दोषी ठहराकर 10 साल की सजा सुनाई थी। हाफिज साल 2019 से ही जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में उसके खिलाफ कई विधिक कार्रवाई की जा सकती हैं।

राजनीति में भी है दबदबा

वहीं,  हाफिज का आतंक के साथ-साथ राजनीति में भी दबदबा है। उसकी पार्टी पाकिस्तान में साल 2024 में होने जा रहे आम चुनाव में हिस्सा ले रही है। इसके लिए उसने अपने बेटे को अभी से ही उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। हाफिज ने पाकिस्तान के सभी प्रांतीय और राज्य स्तर पर होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।