
वर्जीनिया। अमेरिका में आव्रजन अफसरों ने बदर खान सूरी नाम के भारतीय छात्र को गिरफ्तार किया है। बदर खान सूरी अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल फेलो है। भारतीय छात्र पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के लिए दुष्प्रचार करने का आरोप है। आव्रजन विभाग का आरोप है कि भारतीय छात्र के ज्ञात संदिग्ध आतंकी से करीबी रिश्ते हैं। बदर खान सूरी का वीजा भी अमेरिका सरकार ने रद्द कर दिया है। भारतीय छात्र के वकील हसन अहमद के मुताबिक उसे अमेरिका से निर्वासित किया जा सकता है। भारतीय छात्र के वकील हसन का कहना है कि बदर खान सूरी को बीती सोमवार की रात वर्जीनिया में घर के बाहर से आव्रजन अफसरों ने गिरफ्तार किया।
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन का कहना है कि बदर खान सूरी जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में फॉरेन एक्सचेंज के तहत पढ़ने आया। यहां वो सक्रिय तौर पर हमास के लिए दुष्प्रचार करता रहा। ट्रिशिया ने ये आरोप भी लगाया है कि भारतीय छात्र सोशल मीडिया पर यहूदियों के खिलाफ भावना को बढ़ावा देने वाले पोस्ट कर रहा था। ट्रिशिया ने बदर खान सूरी के बारे में ये भी लिखा है कि हमास के वरिष्ठ सलाहकार से उसके करीबी रिश्ते हैं। उनका कहना है कि अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रूबियो ने 15 मार्च को फैसला किया कि बदर खान सूरी की गतिविधियां अमेरिका से निर्वासन के योग्य हैं।
अमेरिकी पत्रिका पॉलिटिको से सूरी के वकील हसन अहमद ने कोर्ट में कहा है कि उनके मुवक्किल को पत्नी मेफेज सोलेह के फिलिस्तीनी मूल का होने के कारण दंड दिया जा रहा है। बदर खान सूरी की पत्नी भी अमेरिका की नागरिक है। बदर खान की पत्नी गाजा की निवासी रही है। मेफेज सोलेह जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में ही समकालीन अरब अध्ययन केंद्र में पढ़ाई कर रही है। भारतीय छात्र बदर खान सूरी की पत्नी ने पहले गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री ली। दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी से भी बदर खान सूरी की पत्नी ने पढ़ाई की है। यहां से उसे मास्टर्स डिग्री मिली थी।