newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Kamala Harris In Hindi: भारतवंशी, कनाडा में बीता बचपन और अटॉर्नी से अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद का सफल सफर, जानिए कौन हैं कमला हैरिस

Who Is Kamala Harris In Hindi: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार होने का एलान कर दिया है। कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन खुद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रेस से हटने के एलान के दौरान किया था।

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार होने का एलान कर दिया है। कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन खुद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रेस से हटने के एलान के दौरान किया था। कमला हैरिस भारतवंशी हैं। उनकी मां का नाम श्यामला गोपालन है। श्यामला गोपालन का जन्म चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अमेरिका में डोनाल्ड जे. हैरिस से शादी की। 20 अक्टूबर 1964 को श्यामला ने कमला हैरिस को जन्म दिया। जब कमला 5 साल की थीं, तभी श्यामला और डोनाल्ड का तलाक हो गया था। कमला हैरिस की एक छोटी बहन माया हैरिस भी हैं।

बचपन में मां के साथ कई बार भारत का दौरा कर चुकीं कमला हैरिस का बचपन कनाडा में बीता। उन्होंने स्कूली पढ़ाई भी कनाडा से ही की। कमला हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर हेस्टिंग्स कॉलेज से कानून की पढ़ाई भी की। वो यूनिवर्सिटी और कॉलेज के दिनों में प्रखर वक्ता के तौर पर पहचान बना चुकी थीं। कमला हैरिस ने साल 2014 में नामचीन वकील और यहूदी मूल के डगलस क्रेग एमहॉफ से शादी की। एमहॉफ ने इससे पहले एक शादी की थी। पहली शादी से उनके 2 बच्चे भी हैं। कमला हैरिस ने अमेरिका में कानूनी करियर से लेकर राजनीति तक का शानदार सफर किया है। कमला हैरिस साल 2003 में सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी बनी थीं। इसके बाद वो 2010 और 2014 में कैलिफोर्निया की इलेक्टेड अटॉर्नी जनरल रहीं।

कैलिफोर्निया में अटॉर्नी जनरल के बाद वो वहां की जूनियर सीनेटर चुनी गईं। अमेरिका की संसद के सीनेट में सदस्य बनने वाली कमला हैरिस दूसरी अफ्रीकी-अमेरिकी और पहली दक्षिण एशियाई महिला रहीं। 2019 में कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का दावा ठोका और प्रचार भी शुरू किया। इसके बाद जो बाइडेन ने कमला हैरिस को अपना उप राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया। कमला हैरिस अमेरिका में बंदूक संबंधी कानून को लागू करने की मुहिम चला चुकी हैं। प्रवासियों को नागरिकता देने का मुद्दा भी कमला हैरिस लगातार उठाती रही हैं।