newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Meghna Alam In Hindi: कौन हैं मेघना आलम?, बांग्लादेश सरकार ने इस आरोप में किया है गिरफ्तार

Who Is Meghna Alam In Hindi: बांग्लादेश सरकार ने स्पेशल पावर्स एक्ट के तहत मेघना आलम को गिरफ्तार किया है। मेघना आलम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सऊदी अरब और बांग्लादेश के संबंध बिगाड़ने की कोशिश की। मेघना आलम की गिरफ्तारी की जनता भर्त्सना कर रही है। मेघना आलम को बांग्लादेश पुलिस की जासूसी शाखा ने पिछले हफ्ते देर रात घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया था।

ढाका। बांग्लादेश सरकार ने स्पेशल पावर्स एक्ट के तहत मेघना आलम को गिरफ्तार किया है। मेघना आलम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सऊदी अरब और बांग्लादेश के संबंध बिगाड़ने की कोशिश की। मेघना आलम की गिरफ्तारी की जनता भर्त्सना कर रही है। मेघना आलम को बांग्लादेश पुलिस की जासूसी शाखा ने पिछले हफ्ते देर रात घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया था। मेघना आलम उस वक्त फेसबुक पर लाइव प्रसारण कर रही थीं। मेघना आलम का कहना है कि वो निर्दोष हैं। मेघना आलम का वो फेसबुक वीडियो अब डिलीट हो चुका है। इस वीडियो में देखा गया था कि किस तरह उनके घर पुलिस घुसी। वीडियो 12 मिनट का था।

मेघना आलम बांग्लादेश की चर्चित मॉडल और एक्टर हैं। बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम आलो के मुताबिक मेघना आलम को पुलिस ने जब गिरफ्तार किया, तो उन पर कोई आरोप तक नहीं लगाया था। लोगों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश के अफसरों ने मेघना आलम को अगवा कर लिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने ऐसी खबरों को गलत बताया। आलम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की जासूसी शाखा के एक बड़े अफसर को भी पद से हटा दिया गया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरूल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना था कि मेघना को स्पेशल पावर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करना गलती थी। मेघना आलम को ढाका की अदालत ने 30 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

मेघना आलम ने अपने फेसबुक वीडियो में दावा किया था कि वो एक शादीशुदा विदेशी राजनयिक से रिश्ते में रही हैं। मेघना आलम के पिता बदरुल आलम ने बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार को बताया कि उनकी बेटी बांग्लादेश में सऊदी अरब के तत्कालीन राजदूत से रिश्ते में थी। बदरुल ने कहा कि मेघना आलम ने सऊदी राजदूत की तरफ से शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। क्योंकि वो पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं। मेघना आलम के पिता का ये भी कहना है कि उनकी बेटी ने सऊदी राजदूत के घर फोन कर उनकी पत्नी से बात भी की थी। बदरुल आलम ने आरोप लगाया है कि सऊदी राजनयिक ने इसके बाद बांग्लादेश के गृह मंत्रालय से संपर्क किया। जिसके बाद मेघना आलम को घर से देर रात गिरफ्तार किया गया।