newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hareem Shah: कौन है विवादों में रहने पाकिस्तान की खूबसूरत टिकटॉकर हरीम शाह

Pakistani TikTok Star Hareem Shah: एक इंटरव्यू में हरीम ने अपने बारे में कहा था, ‘हरीम शाह एक आम सी लड़की है.’..वे खुद को एक खुली किताब कहती हैं। हरीम जो भी करती हैं वो सोशल मीडिया पर शेयर कर देती हैं। चाहे फिर वो जिम के वर्कआउट वीडियो हों या फिर पार्क में टहलते हुए, सबकुछ उनके टिकटॉक अकाउंट पर है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की मशहूर टिक टॉकस्टार हरीम शाह (Hareem Shah) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार टिकटॉक स्टार हरीम अपने पति के बचाव करने को लेकर चर्चा में हैं। हरीम शाह ने पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति को परेशान किया जा रहा है। झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे पहले भी टिकटॉक स्टार का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो नोटों की गड्डियों के साथ दिख रही थी। वीडियो में हरीम शाह ने दावा किया था कि उसने बड़ी मात्रा में कैश के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की थी। जिसके बाद से हरीम शाह के खिलाफ FIA ने जांच शुरू कर दी थी।

Hareem Shah

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो हरीम शाह को नहीं जानते होंगे, दरअसल, हरीम शाह पाकिस्तान की मशहूर Tiktok स्टार हैं। उनके 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। एक इंटरव्यू में हरीम ने अपने बारे में कहा था, ‘हरीम शाह एक आम सी लड़की है.’..वे खुद को एक खुली किताब कहती हैं। हरीम जो भी करती हैं वो सोशल मीडिया पर शेयर कर देती हैं। चाहे फिर वो जिम के वर्कआउट वीडियो हों या फिर पार्क में टहलते हुए, सबकुछ उनके टिकटॉक अकाउंट पर है। हरीम शाह पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत से हैं पर अब वे इस्लाशमाबाद में रहती हैं, उनके माता-पिता सरकारी नौकरी में काम करते थे, उनकी तीन बहनें और तीन भाई हैं। हरीम शाह, Competitive Religion में एमफिल कर रही हैं।

हालांकि, लोग इस बात से हैरान हैं कि वे इतना लैविश लाइफस्टा इल कैसे मैंटेन करती हैं।वे अक्सर फर्स्टि क्लासस एयर में ट्रैवल करती दिखती हैं तो वहीं कई देशों में फाइव स्टार होटल में रुकती हैं, जबकि हरीम खुद कह चुकी हैं कि उनकी फैमिली टिकटॉक को लेकर उन्हें सपोर्ट नहीं करती। उन्हें ये बिल्कुल पसंद नही हैं। वे ये भी कहती हैं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है। शायद यही वजह है कि वे अक्सर विवादों में घिरी नज़र आती हैं।