
नई दिल्ली। आपको पढ़ने में थोड़ा अटपटा ज़रूर लगेगा और हो सकता है कि आपको ये लगे कि हम आपके साथ कोई मज़ाक कर रहे हैं। लेकिन जनाब हम बात कर रहे हैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे मतभेद और उसमें एक स्टैंड अप कॉमेडियन की भूमिका की। अब आप सोच रहे होंगे कि रूस यूक्रेन के बीच तनाव तक तो ठीक है, लेकिन इसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन कहां से आ गया और ये स्टैंड-अप कॉमेडियन आख़िर है कौन? तो हम आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में स्टैंड-अप कॉमेडियन कोई और नहीं, बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की हैं। जी हां, आज यूक्रेन की कमान जिस व्यक्ति के हाथ में है वो राजनीति में आने से पहले एक स्टैंड-अप कॉमेडियन रह चुके हैं।
जेलेंस्की के पास टीवी शो में निभाई गई भूमिका के अलावा राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई शानदार भाषण दिए थे, लेकिन केवल भाषण देने से तो कोई नेता नहीं बन जाता। तो आखिर कैसे एक कॉमेडियन देश का राष्ट्रपति बना और आज क्या है उसके देश की स्थिति। आइए जानते हैं कि पेशे से एक स्टैंडअप कॉमेडियन रहे व्लादिमीर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी, 1978 को यूक्रेन के क्रिवी रिह में हुआ था।
उनके पिता ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की एक प्रोफेसर थे जो क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स में साइबरनेटिक्स और कंप्यूटिंग हार्डवेयर के विभाग के प्रमुख थे। उनकी मां रिम्मा जेलेंस्की एक इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। ज़ेलेंस्की ने क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स से कानून की डिग्री हासिल की है। 6 सितंबर 2003 को उन्होंने ओलीना ज़ेलेंस्का से शादी की जिनसे उनकी मुलाकात क्रिवी रिह नेशनल यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने साल तक एक दूसरे को डेट किया।
जेलेंस्की कानून की पढ़ाई के साथ ही कॉमिडी शो में भी हिस्सा लेते थे। 17 साल की उम्र में जेलेंस्की एक स्थानीय कॉमेडी प्रतियोगिता की टीम में शामिल हो गए और जल्द ही यूनाइटेड यूक्रेनी टीम “ज़ापोरिज़िया-क्रिवी रिह-ट्रांजिट” में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया, जिसने के.वी.एन. के मेजर लीग में प्रदर्शन कर 1997 में जीत हांसिल की। साल 2008 में उन्होंने फीचर फिल्म “लव इन द बिग सिटी” और इसके सीक्वल “लव इन द बिग सिटी 2” में अभिनय किया। 2011 में “our Time” जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया।
“Servant of the People” ऐसा टीवी शो रहा जिसने ज़ेलेंस्की की ज़िंदगी बदल कर रख दी। साल 2015 से 2019 तक चला ये टीवी शो यूक्रेन में बेहद लोकप्रिय हुआ। इस टीवी शो में जेलेंस्की ने राष्ट्रपति की भूमिका निभाई थी। शो में जेलेंस्की एक ऐसे टीचर की भूमिका में थे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, उस टीचर का भ्रष्टाचार के विरोध में दिया गया भाषण वायरल हो जाता है और कुछ समय बाद उसे देश का राष्ट्रपति चुन लिया जाता है। इस शो को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसके अभिनेता व्लादिमीर जेलेंस्की को देश की राजनीति में लाकर खड़ा कर दिया।
जेलेंस्की की ये कहानी बिल्कुल अनिल कपूर की फिल्म नायक की तरह है। इसी नाटक के नाम पर आगे चलकर उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम भी “Servant of the People“ रखा। जेलेंस्की के पास टीवी शो में निभाई गई भूमिका के अलावा राजनीति का कोई अनुभव नहीं था। हालांकि, उनके चुनावी भाषणों से यूक्रेन की जनता काफी प्रभावित हुई जिसका नतीजा ये देखने को मिला की जेलेंस्की ने भारी बहुमत से जीत हांसिल की और वे यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए।
अब हालात कुछ ऐसे हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच चली इस लड़ाई में जहां एक तरफ स्टैंड-अप कॉमेडियन व्लादिमिर जेलेंस्की हैं जिनके पास राजनीति का कोई लम्बा अनुभव नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ व्लादिमीर पुतिन हैं जो बेलारूस के राष्ट्रपति Alexander Lukashenko के बाद दुनिया के दूसरे सबसे लम्बे समय तक राज करने वाले राष्ट्रपति हैं।
पुतिन राजनेता होने के साथ-साथ रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी केजीबी के अफसर भी रह चुके हैं। जिस वक्त रूस के राष्ट्रपति पुतिन जान जाखिम में डालकर अपने देश के लिए खुफिया ऑपरेशन्स को अंजाम दे रहे थे उस वक्त यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहे थे। जाहिर है, युद्ध हुआ तो रूस के आगे बिना सहयोग के यूक्रेन का टिक पाना नामुमकिन हो जाएगा। तो ये थी स्टैंड अप कॉमेडियन से राष्ट्रपति पद तक का सफर तय करने वाले व्लादिमीर जेलेंस्की की कहानी।