newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Was Suchir Balaji In Hindi? : कौन थे सुचिर बालाजी? ओपनएआई और चैटजीपीटी की बताई थी खामियां, घर में मृत पाए गए

Who Was Suchir Balaji In Hindi? : सैन फ्रांसिस्को पुलिस का कहना है कि सुचिर ने आत्महत्या की है। उनकी मौत के मामले में पुलिस को किसी तरह की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि सुचिर ने आत्महत्या क्यों की? सुचिर की मौत की खबर पर टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके फ्लैट में मृत पाए गए हैं। सुचिर ओपनएआई कंपनी में रिसर्चर थे। उन्होंने चार साल तक ओपनएआई और चैटजीपीटी पर काम किया था। सुचिर ने इसी साल कुछ महीनों पहले चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसकी खामियों को उजागर किया था। अब उनकी मौत की खबर आई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है। उनकी मौत के मामले में पुलिस को किसी तरह की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि सुचिर ने आत्महत्या क्यों की?

सुचिर की मौत की खबर पर टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुचिर की फोटो के साथ सिर्फ ‘हम्म’ लिखकर पोस्ट किया है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले से कंप्यूटर साइंस ग्रुजुएट सुचिर बालाजी ने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक ओपनएआई के साथ काम किया। इस दौरान उन्होंने चैटजीपीटी पर रिसर्च कर उसे डेवलप किया। इसी साल अगस्त में उन्होंने ओपनएआई से इस्तीफा दे दिया। नौकरी से पहले कॉलेज टाइम में सुचिर ने ओपनएआई के साथ इंटर्नशिप भी की थी। इसके कुछ समय बाद सुचिर ने ओपनएआई से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में बताया।

सुचिर के मुताबिक ओपनएआई ने अनुमति लिए बिना ही चैटजीपीटी को डेवलप करने के लिए कंटेंट का इस्तेमाल किया। एक इंटरव्यू में सुचिर ने दावा किया कि चैटजीपीटी जैसी तकनीकें इंटरनेट को नुकसान पहुंचा रही हैं। सुचिर के इस दावे के बाद चैटजीपीटी को लेकर एक नई बहस छिड़ गई थी। इसके कुछ समय बाद सुचिर ने सोशल मीडिया के माध्यम से चैटजीपीटी के उपयोग और जेनरेटिव के बारे में भी लिखा था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि मैं नहीं चाहता कि इसे चैटजीपीटी या ओपनएआई की आलोचना के रूप में पढ़ा जाए।