newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Why Was London’s Heathrow Airport Closed? : लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को क्यों किया गया बंद? फ्लाइट्स को किया जा रहा डायवर्ट

Why Was London’s Heathrow Airport Closed? : लगभग 120 फ्लाइट्स को हीथ्रो एयरपोर्ट के नजदीकी हवाईअड्डों के लिए डायवर्ट किया गया है। फिलहाल जो जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है उसके अनुसार 21 मार्च रात 23:59 बजे तक बंद रहेगा।

नई दिल्ली। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान यहां से ना तो कोई हवाई जहाज उड़ान भर सकेगा और ना ही किसी फ्लाइट की लैंडिंग होगी। दरअसल एयरपोर्ट के पास स्थित इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लग जाने के कारण यह फैसला लिया गया है क्योंकि इसी सब स्टेशन से एयरपोर्ट पर बिजली की आपूर्ति होती है। हालांकि दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी है और बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील जारी की गई है।

हीथ्रो एयरपोर्ट के आसपास एहतियातन 200 मीटर के क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। जानकारी के मुताबिक लगभग 120 फ्लाइट्स को हीथ्रो एयरपोर्ट के नजदीकी हवाईअड्डों के लिए डायवर्ट किया गया है। फिलहाल जो जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है उसके अनुसार 21 मार्च रात 23:59 बजे तक बंद रहेगा। यूरोकंट्रोल के द्वारा यूरोप में हवाई यातायात नियंत्रण संचालन के प्रबंधन का काम किया जाता है। उसके अनुसार वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण हीथ्रो में किसी भी आगमन की अनुमति नहीं दी जा रही है और उड़ानों के लिए डायवर्जन योजनाएं बनाई गई हैं।

आपको बता दें कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में गिना जाता है। यहां पर रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर्स आते जाते हैं। दुनियाभर की एयरलाइंस की फ्लाइट्स यहां उतरती हैं और यहां से टेक ऑफ करती हैं। ऐसे में अचानक हवाईअड्डे को बंद करने से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि एयरपोर्ट पर परिचालन को 24 घंटे के बाद शुरू हो सकता है मगर स्थिति पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और समय लग सकता है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक यात्रियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।