
नई दिल्ली। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान यहां से ना तो कोई हवाई जहाज उड़ान भर सकेगा और ना ही किसी फ्लाइट की लैंडिंग होगी। दरअसल एयरपोर्ट के पास स्थित इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लग जाने के कारण यह फैसला लिया गया है क्योंकि इसी सब स्टेशन से एयरपोर्ट पर बिजली की आपूर्ति होती है। हालांकि दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी है और बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील जारी की गई है।
Due to a fire at an electrical substation supplying the airport, Heathrow is experiencing a significant power outage.
To maintain the safety of our passengers and colleagues, Heathrow will be closed until 23h59 on 21 March.
Passengers are advised not to travel to the airport… pic.twitter.com/7SWNJP8ojd
— Heathrow Airport (@HeathrowAirport) March 21, 2025
हीथ्रो एयरपोर्ट के आसपास एहतियातन 200 मीटर के क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। जानकारी के मुताबिक लगभग 120 फ्लाइट्स को हीथ्रो एयरपोर्ट के नजदीकी हवाईअड्डों के लिए डायवर्ट किया गया है। फिलहाल जो जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है उसके अनुसार 21 मार्च रात 23:59 बजे तक बंद रहेगा। यूरोकंट्रोल के द्वारा यूरोप में हवाई यातायात नियंत्रण संचालन के प्रबंधन का काम किया जाता है। उसके अनुसार वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण हीथ्रो में किसी भी आगमन की अनुमति नहीं दी जा रही है और उड़ानों के लिए डायवर्जन योजनाएं बनाई गई हैं।
Just waking up to hear of the chaos at Heathrow Airport and residents of surrounding areas who are without
Power. All outbound flights cancelled and inbounds diverted. Some inbounds have turned around or not taking off. Heathrow will be closed until midnight. Yikes. Haven’t… pic.twitter.com/p5t1DjaXiT— Hackney Hive🎸🇳🇬🇬🇩🇻🇨 🇬🇧 (@hackneyhive) March 21, 2025
आपको बता दें कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में गिना जाता है। यहां पर रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर्स आते जाते हैं। दुनियाभर की एयरलाइंस की फ्लाइट्स यहां उतरती हैं और यहां से टेक ऑफ करती हैं। ऐसे में अचानक हवाईअड्डे को बंद करने से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि एयरपोर्ट पर परिचालन को 24 घंटे के बाद शुरू हो सकता है मगर स्थिति पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और समय लग सकता है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक यात्रियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।