
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंदन में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज की तरफ से ममता बनर्जी को बुलाया गया था। ममता को वहां महिलाओं, बच्चों और वंचित वर्ग के सामाजिक विकास पर बोलना था। ममता बनर्जी जैसे ही मंच पर पहुंचीं और उन्होंने अपनी बात रखनी शुरू की, कुछ स्टूडेंट्स ने हंगामा और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले में घेरा। साथ ही कुछ अन्य मुद्दों पर भी बंगाल सीएम से सवाल किए गए।
Bengali Hindus confront West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee at Kellogg College in London, raising angry slogans calling her out for the rape and murder of the lady doctor at RG Kar, crimes against women in Sandeshkhali, the genocide of Hindus, and widespread corruption… pic.twitter.com/eT6JlOWYyZ
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2025
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदर्शनकारी छात्रों ने ममता बनर्जी से पूछा कि आरजी कर मामले में उनकी सरकार क्या कार्रवाई कर रही है। वहीं उन्होंने बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर भी सवाल उठाया और इसका कारण पूछा। स्टूडेंट्स ने ममता बनर्जी के समक्ष टाटा का मुद्दा भी उठाया और जाधवपुर यूनिवर्सिटी मामले पर भी सवाल किया। उन्होंने इस बात का जवाब मांगा कि आखिर टाटा कंपनी को पश्चिम बंगाल से वापस क्यों जाना पड़ा था? प्रदर्शनकारियों ने गो बैक के नारे लगाए और बंगाल में हिंदुओं के साथ होने वाली हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया।
हालांकि ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स को शांत कराते हुए उनके सभी सवालों को ध्यान से सुना और धैर्यपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि इस मंच को राजनीतिक ना बनाएं। मेरा आपसे अनुरोध है कि यह शिक्षा का मंच है और इसे राजनीतिक मंच ना बनाएं। अगर आपको राजनीति करनी है तो मेरे राज्य पश्चिम बंगाल में आकर राजनीति कर सकते हैं। आरजी कर मामले में उन्होंने कहा कि यह मुद्दा कोर्ट में विचाराधीन है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।